Amazon Sale: स्पीकर से लेकर लैपटॉप तक, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पाएं भारी डिसकाउंट

Amazon Sale: स्पीकर से लेकर लैपटॉप तक, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पाएं भारी डिसकाउंट

Amazon Premium Electronics Days Sale: स्पीकर से लेकर लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा बाकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर मिल रहे डिस्काउंट की पूरी लिस्ट यहां देखें.

अगर आप अपने लिए या किसी को गिफ्ट करने के लिए लैपटॉप, स्मार्टवॉच या हैडफोन्स की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए खास मौका है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स डेज सेल कई इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस पर बेहतरीन डिस्काउंट दे रहा है. ध्यान दें कि ये सेल आज से शुरू हो गई और 26 अप्रैल तक ऐक्टिव रहेगी. सेल में हाई क्वालिटी वाले इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी डिस्काउंट के साथ नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर साथ, ईएमआई ट्रांजेक्शन पर बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 7.5 प्रतिशत की ऐक्सट्रा छूट का फायदा मिल रहा है.

ऐसे में अगर आप इस डील का फयादा उठाने चाहते हैं तो यहां आपके लिए अमेजन प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स डेज सेल डिवाइसेज पर में मिल रहे डिस्काउंट की पूरी लिस्ट लेकर आएं हैं. इसके बाद आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपको किस डिवाइस पर कितना डिसाकउंट मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:10 हजार रुपये से भी कम में आते हैं ये फोन, मिलेती है पावरफुल बैटरी

प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस: अमेजन डील

प्रीमियम लैपटॉप ओरिजनल कीमत कीमत कीमत (डिस्काउंट के बाद)
ASUS Zenbook 14 (2023), AMD Ryzen 7 7730U 1,24,990 रुपये 92,990 रुपये
ASUS Zenbook 14 (2023) 1,18,990 रुपये 87,990 रुपये
Dell Inspiron 14-inch 2-in-1 Laptop 79,731 रुपये 57,644 रुपये

हैडफोन: अमेजन डिस्काउंट

हैडफोन ओरिजनल कीमत कीमत कीमत (डिस्काउंट के बाद)
Sony WH-1000XM5 Wireless 34,990 रुपये 29,990 रुपये
Amazfit GTR Mini Smart Watch 13,999 रुपये 10,999 रुपये
Fire-Boltt Dagger 1.43″ AMOLED Display Smartwatch 18,999 रुपये 3,799 रुपये

साउंडबार और स्पीकर: अमेजन ऑफर

साउंडबार और स्पीकर ओरिजनल कीमत कीमत कीमत (डिस्काउंट के बाद)
JBL Bar 5.1, Truly Wireless Home Theatre 74,999 रुपये 52,794 रुपये
JBL Pulse 5, Wireless Portable Bluetooth Speaker 26,999 रुपये 22,999 रुपये

मिल रहा बैंक ऑफर का फायदा

7.5 प्रतिशत इन्स्टेंट छूट का बेनिफिट लेने के लिए इंडसइंड क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्राजेंक्शन पर 1500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. ऐक्स्ट्रा ऑफर्स में 3 महीने की प्राइम मेंबरशिप + अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का वेलकम रिवार्ड और प्राइम मेंबर्स ऑन शॉपिंग पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक शामिल है.

यह भी पढ़ें: Foldable Smartphone को अब कर सकते हैं बुकिंग, ऑर्डर करने पर मिलेगा का फायदा