Online Scam: पार्ट-टाइम नौकरी के चक्कर में डूबे 7.23 लाख, आप भी हो सकते हैं शिकार

Online Scam: पार्ट-टाइम नौकरी के चक्कर में डूबे 7.23 लाख, आप भी हो सकते हैं शिकार

ऑनलाइन स्कैम के ज्यादातर मामलों में SMS या फोन कॉल के जरिए लोगों को निशाना बनाया जाता है. कई बार साइबर क्रिमिनल थोड़े-बहुत पैसे ट्रांसफर करके विक्टिम को खुद के सही होने का भरोसा दिलाते हैं.

इन दिनों साइबर स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर बार नए मामलों का उदाहरण देकर लोगों को चेताया जाता है, फिर भी ऐसे स्कैम रुक नहीं रहे हैं. हाल में एक और घटना हुई है, जिसमें एक महिला को पार्ट-टाइम नौकरी का ऑफर दिया गया. इस घोटाले में विक्टिम के 7.23 लाख रुपये डूब गए.

इस तरह की धोखाधड़ी में पहले तो स्कैमर विक्टिम के अकाउंट में छोटी-मोटी रकम भेजते हैं. इसके बाद जब विक्टिम को उम पर यकीन हो जाता है, तो उन्हें इसके बदले में बड़ा नुकसान उठाना पड़ जाता है.

पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर पड़ा महंगा

ताजा मामले में 27 साल की एक महिला को फोन पर एक मैसेज मिला. इसमें पार्ट टाइम नौकरी देने की बात कही गई थी और इसमें एक लिंक भी जोड़ा गया था. इसके लिए महिला को यूट्यूब चैनल्स को सब्सक्राइब करना था और इसके बदले में उसे पैसे मिलने की बात कही गई थी.

शुरुआत में महिला ने दो यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब किए और उसे 120 रुपये क्रेडिट होने का मैसेज मिला. इसके बाद स्कैमर ने सब्सक्राइब किए गए यूट्यूब अकाउंट का स्क्रीनशॉट मांगा. इसके बाद महिला से टेलीग्राम अकाउंट और बैंक डिटेल्स भी मांगी गईं. इसके बाद उन्होंने महिला के अकाउंट से 4 अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 7.23 लाख रुपये निकाल लिए.

जब तक महिला को ये समझ आता कि उसके साथ स्कैम हुआ है, उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- आईफोन वालों पर भी मंडराया खतरा, हैकर यूं कर सकते हैं बड़ा नुकसान

Online Scam से कैसे बचें

इस तरह की धोखाधड़ी आजकल आम है. इनसे बचने के लिए आपको कुछ चीजें अपने दिमाग में बिठा लेनी चाहिए. इनमें से सबसे जरूरी बात ये कि पैसा कभी मुफ्त में नहीं बंटता, बदले आपको कोई न कोई कीमत चुकानी ही है. वहीं दूसरी ध्यान देने वाली बात ये कि आपको नौकरी की चाहे जितनी भी जरूरत हो, आप इसके लिए अथोराइज्ड जॉब पोर्टल पर जाएं.

अब कोई ऐड नजर आया भी है, तो ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जांच करें. साथ ही जॉब ऑफर करने वाले की पूरी डिटेल मांगिए. इन डिटेल्स को आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- AC की गैस खत्म होने के बहाने मैकेनिक लगा जाएगा चूना, ऐसे बचाएं खुद को