भारतीय यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, Snapchat Plus सर्विस हुई लॉन्च, अब देने होंगे पैसे

भारतीय यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, Snapchat Plus सर्विस हुई लॉन्च, अब देने होंगे पैसे

स्नैपचैट प्लस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव और शानदार फीचर्स इस्तेमाल करने की अनुमति मिलेगी. वहीं, प्लस सब्सक्रिप्शन यूजर्स को स्नैपचैट की तरफ का स्पेशल सपोर्ट हासिल होगी. यूजर्स स्नैपचैट ऐप पर ही प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते हैं.

हाल ही में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर चुके हैं. इनमें ताजा नाम स्नैपचैट का भी जुड़ गया है. स्नैपचैट ने भारत में Snapchat Plus सर्विस शुरू कर दी है. कंपनी काफी समय से प्रीमियम सर्विस पर काम कर रही थी. स्नैपचैट प्लस सर्विस आने के बाद यूजर्स को स्नैपचैट की एक्सक्लूसिव सर्विस और फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे. हाल में देखा गया है कि सोशल मीडिया ऐप्स अपनी इनकम बढ़ाने के लिए नए रास्ते तलाश रही हैं. इसलिए सोशल मीडिया ऐप्स द्वारा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है. इससे पहले टेलीग्राम और ट्विटर भी यह कदम उठा चुके हैं.

Snapchat Plus सर्विस

स्नैपचैट प्लस सर्विस मशहूर सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट का प्रीमियम वर्जन है. स्नैपचैट प्लस उन यूजर्स को टारगेट करते हुए लॉन्च किया गया है, जो एक्स्ट्रा सर्विस और फीचर्स के लिए पैसे खर्च करने में सक्षम हैं. ऐसे यूजर्स उन सर्विस और फीचर्स का फायदा उठा पाएंगे, जो सामान्य यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इसके लिए यूजर्स को स्नैपचैट प्लस का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

Snapchat Plus के फीचर्स

स्नैपचैट सर्विस लेने का मतलब यह नहीं है कि यूजर्स को ऐप पर विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे. स्नैपचैट चाहे सामान्य हो या प्रीमियम हर यूजर को विज्ञापन दिखाएगी. क्योंकि विज्ञापन से ही स्नैपचैट की सबसे बड़ी कमाई होती है. जब आप पैसे खर्च करके स्नैपचैट प्लस की प्रीमियम सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेंगे, तो आपको इन फीचर्स और सर्विस का फायदा मिलेगा.

  • यूजर्स मनमुताबिक स्नैपचैट के ऑइकन के रूप को बदल सकते हैं.
  • नए फीचर्स रिलीज होने से पहले ही स्नैपचैट प्लस यूजर्स सामान्य यूजर्स से पहले इनका इस्तेमाल कर पाएंगे.
  • यूजर्स यह देख पाएंगे कि उनकी स्नैपचैट स्टोरी को दोबारा किसने देखा है.
  • यूजर्स चैट हिस्ट्री के टॉप पर एक फ्रैंड को बेस्ट फ्रैंड फॉरएवर (BFF) के तौर पर सबसे ऊपर रख पाएंगे.

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन चार्ज

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नैपचैट ने नई प्रीमियम सर्विस आय के प्रमुख स्रोत के रूप में नहीं लाई गई है. हालांकि कंपनी मानती है कि इससे भविष्य में बदलाव की उम्मीद जागेगी. स्नैपचैट प्लस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को प्रति माह का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यूजर्स स्नैपचैट ऐप पर स्नैपचैट प्लस का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 49 रुपये प्रति महीना में खरीद सकते हैं.