WhatsApp में जुड़ गया नया फीचर, अब कभी गायब नहीं होंगे आपके जरूरी मैसेज
Upcoming WhatsApp Features: यूजर्स के लिए नया WhatsApp Kept Messages फीचर को रोलआउट किया जा रहा है. ये फीचर किस तरह से आप लोगों के काम आएगा, आइए आपको इस बाते की जानकारी देते हैं.
WhatsApp Kept Messages: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स को रोलआउट करता रहता है. बता दें कि यूजर्स के लिए अब एक नया फीचर (WhatsApp Feature) रोलआउट किया जा रहा है जिसका नाम है केप्ट मैसेज. इस फीचर से आपको क्या फायदा होगा और ये फीचर आप लोगों के किस तरह से काम आएगा, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.
WhatsApp Kept Message फीचर को फिलहाल कंपनी ने कुछ बीटा यूजर्स के लिए जारी किया है. इस फीचर से आप लोगों को फायदा ये मिलेगा कि अब कोई भी मैसेज कभी भी डिलीट नहीं होगा, आसान भाषा में अगर समझाएं तो यूजर डिसअपीयरिंग मैसेज को भी हमेशा अपने पास सेव करके रख सकेंगे. बेशक आपका डिसअपीरियर मैसेज एक तय समय के बाद एक्सपायर हो गया हो लेकिन आप इस फीचर के आने के बाद जिस भी मैसेज को आप सेव करके रखना चाहते हैं अपने पास रख पाएंगे.
ये अपकमिंग फीचर (Upcoming WhatsApp Feature) व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.4.10 में देखा गया है. व्हाट्सऐप डेवलपमेंट पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप इस फीचर की मदद लेते हैं तो डिसअपीयरिंग मैसेज एक्सपायर होने के बाद भी चैट में मौजूद रहेगा.