मेट्रो स्टेशन जानें की नहीं जरूरत, घर बैठे WhatsApp से मिलेगा टिकट, ये है प्रोसेस

मेट्रो स्टेशन जानें की नहीं जरूरत, घर बैठे WhatsApp से मिलेगा टिकट, ये है प्रोसेस

WhatsApp Metro Ticket: Meta के मालिकाना हक वाले WhatsApp Business ने बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और पुणे के मेट्रो रेल ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी एक WhatsApp Chatbot लॉन्च करेगी, जिसके जरिए यात्री वॉट्सऐप से मेट्रो टिकट बुक कर पाएंगे.

WhatsApp Metro Ticket Booking: क्या आप अपने शहर की Metro Train में रोजाना सफर करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अब आपको मेट्रो टिकट खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं है. आप बिना मेट्रो स्टेशन जाए घर बैठे मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे. WhatsApp Business ने देश के चार शहरों की मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से हाथ मिलाया है. बेंगलुरु मेट्रो, हैदराबाद मेट्रो, मुंबई मेट्रो और पुणे मेट्रो में सफर करने वाले यात्री अब वॉट्सऐप के जरिए टिकट खरीद सकेंगे.

अमेरिकी टेक कंपनी Meta के मालिकाना हक वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस का बिजनेस प्लेटफॉर्म वॉट्सऐ चैटबॉट लॉन्च करेगा. भारत के चार शहरों में चल रही मेट्रो में सफर करने वाले यात्री इसके जरिए टिकट बुक करा सकेंगे. इस चैटबॉट से यूजर्स मेट्रो के कोच में कई सर्विस का फायदा भी उठा सकेंगे.

स्मार्ट बन रहा पब्लिक ट्रांसपोर्ट

वॉट्सऐप इंडिया के बिजनेस मैनेजिंग डायरेक्टर रवि गर्ग ने कहा, इंडिया का डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुरक्षित, स्मार्ट और ज्यादा सुविधाजनक बना रहा है. हमें गर्व है कि कई शहरों में इंडिया की वर्ल्ड क्लास मेट्रो सर्विस अब यात्रियों को उनकी उंगलियों पर सुविधाएं देने के लिए वॉट्सऐप के साथ जुड़ गई हैं.

वॉट्सऐप ने कहा कि वो दूसरे शहरों को भी सपोर्ट करने के लिए तैयार है. रवि गर्ग ने आगे कहा कि देश भर में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के जीवन में मूल्य जोड़ने के लिए वॉट्सऐप पर ट्रेन ट्रांजिट को डिजिटाइज करने में मदद करने में कंपनी को खुशी होगी.”

WhatsApp Chatbot से मिलेगा मेट्रो टिकट

जैसा कि पहले बताया गया है, वॉट्सऐप एक चैटबॉट लॉन्च करेगा जिसके जरिए यूजर्स मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे. यहां आप देख सकते हैं कि यह चैटबॉट यूजर्स के लिए किस तरह उपयोगी साबित होगा.

  1. इस सर्विस का इस्तेमाल करके लोग मेट्रो टिकट बुक, खरीद, रद्द या टॉप-अप कर सकते हैं. इससे उन्हें ट्रेन का टाइम टेबल, रूट मैप, किराया और जैसी काफी जानकारी मिलेगी.
  2. अभी के लिए यह सर्विस चार शहर- बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और पुणे के मेट्रो यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  3. हर शहर में यूजर्स बॉट के साथ स्थानीय भाषा या अंग्रेजी में चैट कर सकते हैं. चैटबॉट को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को ‘https://wa.me/+918105556677’ पर ‘Hi’ लिखकर मैसेज भेजना होगा.
  4. चैटबॉट एक्टिवेट होने के बाद आप ई-टिकट बुक करने के लिए URL प्राप्त कर सकते हैं. URL एंड-टू-एंड डिजिटल पेमेंट-इनेबल टिकट बुकिंग को चालू करता है.
  5. मुंबई में ई-टिकट को ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन (AFC) गेट पर वेरिफाई कराना होगा.