खरीदना चाहते हैं 15000 से कम का स्मार्टफोन तो चेक कर लीजिए ये लिस्ट

खरीदना चाहते हैं 15000 से कम का स्मार्टफोन तो चेक कर लीजिए ये लिस्ट

5G Smartphone Under 15000: मार्केट में 15,000 रुपए के बजट में एक से बढ़कर एक फोन मौजूद है. इस बजट में आप 6GB रैम के साथ एक नया 5G स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं. अगर आपका भी नया 5जी फोन खरीदने का प्लान है तो ये लिस्ट देखें.

5G Phone Under 15000: इंडिया में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है और यूजर्स नया फोन खरीदने के लिए 5G समार्टफोन को काफी तरजीह दे रहे हैं. अगर आप भी हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा उठाने चाहते हैं तो 5G फोन होना जरूरी है. आज हम आपके लिए Redmi से लेकर Samsung जैसे टॉप ब्रांड्स के सस्ते 5जी स्मार्टफोन लाए हैं. फ्लिपकार्ट पर मौजूद इन फोन की कीमत 15,000 रुपए से भी कम है.

Samsung Galaxy M13 5G: सैमसंग फोन के शौकीन यूजर्स के लिए भी सस्ता ऑप्शन मौजूद है. आप महज 14,590 रुपए में सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी फोन खरीद सकते हैं. इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे. (Photo: TV9)

Redmi Note 10T 5G: इंडिया में रेडमी फोन को भी यूजर्स काफी पसंद करते हैं. अगर आप भी कम बजट में रेडमी का नया 5जी फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 14,999 रुपए में रेडमी नोट 10T स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. (Photo: TV9)

Motorola G62 5G: कम बजट में मोटोरोला भी शानदार 5जी स्मार्टफोन Moto G62 5G की पेशकश करता है. इसमें 50MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट की सपोर्ट मिलती है. (Photo: TV9)

POCO M4 Pro 5G: 6.6 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ पोको एम4 भी एक बढ़िया ऑप्शन है. 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले 5 स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए है. इसमें 5,000mAh बैटरी की सपोर्ट मिलेगी. (Photo: TV9)