Redeem Facebook Stars: फेसबुक पर मिल रहे हैं स्टार्स लेकिन पैसे नहीं निकाल पा रहे? ये है आसान प्रोसेस
Redeem Facebook Stars: अगर आपने अभी तक फेसबुक पर मिले स्टार्स को रुपये में कन्वर्ट नहीं किया है तो ये आसान तरीका फॉलो करें
अभी तक आप सब ने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जाना है और सुना है. ऐसे इसलिए भी है क्योंकि फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इस समय ट्रेंड में चल रहा है. इस पर आपको हर दूसरा इंसान मिल जाएगा. लेकिन आज हम इंस्टाग्राम की नहीं बल्कि फेसबुक की बात करेंगे जिससे आपको स्टार मिलने पर हजारों की कमाई की जा सकती है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आप में से कुछ लोग सोच रहे होंगे कि फेसबुक पर कौन-से स्टार मिलते है तो आपको बता दें कि फेसबुक अपने यूजर्स को गिफ्ट में स्टार्स देता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ई-कॉमर्स कंपनियों को लगाई फटकार, लोगों को बहकाने के खिलाफ ऐक्शन लेगी सरकार
फेसबुक स्टार्स क्या हैं?
फेसबुक स्टार्स एक ऐसा फीचर है जो आपको फेसबुक पर अपनी पोस्ट का मॉनेटाइज करने में इनेबल बनाता है. स्टार्स के साथ, आप अपने कंटेंट से पैसा कमाते हुए लॉयल फैन्स से कनेक्ट कर सकते हैं.
जब आप लाइव वीडियो, ऑन-डिमांड वीडियो, फोटो और टेक्स्ट पोस्ट शेयर करते हैं, तो आपको स्टार्स खरीदकर सेंड कर सकते हैं, आप हर स्टार से पैसे कमा सकते हैं.
फेसबुक स्टार्स फेसबुक के किसी भी अकांउट पर इनेबल बो जाते हैं बस आपके फॉलोअर्स और रीच फेसबुक के एल्गोरिदम के हिसाब से होनी चाहिए.
फेसबुक पर कितने स्टार्स पर मिलते हैं पैसे?
अगर आपके पास 1,000 Stars हैं तो आपको करीब 823 रुपये मिलते हैं. दस हजार स्टार होने पर आपको 8,237 रुपये मिलते हैं ये कीमत स्टार्स बढ़ने के साथ बढ़ती जाती है. अब सवाल ये आता है कि इन पैसों को अपने अकाउंट में कैसे रिडीम किया जाए तो इसका आसान से प्रोसेस फॉलो करें.
स्टार्स से पैसे रिडीम करने का प्रोसेस
- इसके लिए आपको अपने फेसबुक पर स्टार्स वाले सेक्शन पर जाना है.
- यहां आपको ऐड पेआउट अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा.
- इसके अलावा आपको यहां पर अब तक की कमाई (Earnings) और टोटल रिसीव्ड स्टर्स की डिटेल् मिल जाएगी.
- ऐड पेआउट अकाउंट पर क्लिक करें. अब यहां पर आपको अपना नाम, सरनेम डेट ऑफ बर्थ और कंट्री भरना है.
- सारी डिटेल भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें. यहां आप अपना बिजनेस टाइप लिखें इसके लिए आपको कई ऑप्शन शो होंगे उनमें से एक सेलेक्ट करें.
- अब यहां पर अपना PAN नंबर और VAT/GST रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.
- इसके टर्म और कंडीशन अच्छे से पढ़कर एक्सेप्ट कर लें.
- ये करने के बाद अपनी बैंक डिटेल्स ध्यान से भरें.
ध्यान दें कि आप अपने स्टार्स को रुपये में तब ही कन्वर्ट कर सकते हैं जब आपका बैलेंस $100 USD (करीब 8244 रुपये) or 10,000 Stars हो गया हो. अगर आपकी पेमेंट लेट हा जाती है तो हो सकता है कि आपके अकाउंट से कोई फ्रॉड या कोई गलत एक्टिविटी हुई हो.
यह भी पढ़ें: इस दिन मार्केट में एंट्री लेगा नथिंग फोन 2, लॉन्च डिटेल और फीचर्स जानें