Infinix Note 30 5G: आज लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला ये धांसू फोन, कीमत होगी 15 हजार से कम

Infinix Note 30 5G: आज लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला ये धांसू फोन, कीमत होगी 15 हजार से कम

Infinix Note 30 5G Price in India: आज इनफिनिक्स ब्रैंड का 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से पैक्ड नया स्मार्टफोन लॉन्च होगा. आइए आपको लॉन्च से पहले इस डिवाइस के सभी कंफर्म फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.

भारतीय बाजार में आज ग्राहकों के लिए 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से पैक्ड नया स्मार्टफोन Infinix Note 30 5G लॉन्च किया जाएगा. याद दिला दें कि कंपनी इस डिवाइस को मई में ग्लोबल स्तर पर ग्राहकों के लिए लॉन्च कर चुकी है. इनफिनिक्स नोट 30 5जी मोबाइल फोन का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा. लॉन्च से पहले आइए आपको फोन में मिलने वाले कंफर्म फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.

Infinix Note 30 5G Specifications: इन फीचर्स से पैक्ड होगा फोन

इनफिनिक्स ब्रैंड के इस अपकमिंग फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर अलग से एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है, इस माइक्रोसाइट से फोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स लॉन्च से पहले ही कंफर्म हो गए हैं.

फोन के बैक पैनल पर कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा आप लोगों को डुअल व्यू वीडियो, प्रो मोड, सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा क्लियर डेलाइट फोटोग्राफी, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और वीडियो पोर्ट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर्स भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- कंफर्म हुई नथिंग फोन 2 की लॉन्च डेट, जानें डिटेल

फोन में वैसे तो 8 जीबी रैम दी जाएगी लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 256 जीबी स्टोरेज का साथ मिलेगा.

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इनफिनिक्स नोट 30 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

इसके अलावा फोन में 5000 एमएएच बैटरी के साथ 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा जिसकी मदद से केवल 20 मिनट में ही डिवाइस 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी.

डिस्प्ले की बात करें तो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. साथ ही आपको 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा. एंडॉयड 13 के साथ आने वाले इस फोन में बेहतरीन साउंड के लिए JBL स्टीरियो स्पीकर्स दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगा वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन, सैमसंग-मोटो से टक्कर

Infinix Note 30 5G Price in India: जानें कीमत

टिप्स्टर योगेश बरार ने हाल ही में ट्वीट कर फोन के फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी लीक की थी. ट्वीट के अनुसार, इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये होगी. याद दिला दें कि पिछले हफ्ते इनफिनिक्स ने इस बात की पुष्टि की थी कि इस अपकमिंग फोन को 15 हजार रुपये से कम कीमत में उतारा जाएगा.