सिर्फ 14990 रुपये की शुरुआती कीमत में आया Vivo T1 5G, जानिए 5 खास बातें

सिर्फ 14990 रुपये की शुरुआती कीमत में आया Vivo T1 5G, जानिए 5 खास बातें

Vivo T1 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है और कंपनी का दावा है कि यह 20 हजार रुपये से कम में आने वाला सबसे फास्ट स्मार्टफोन है. आइए जानते हैं इसके 5 खास फीचर्स.

Vivo Phone

वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम वीवो टी 1 5जी (Vivo T1 5G) है. कंपनी ने इसे 20 हजार रुपये से कम में आने वाला फास्टेस्ट स्मार्टफोन बताया है. जबकि फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमत 14990 रुपये है. इस मोबाइल फोन की सेल 14 फरवरी से शुरू होगी. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. यह तीन वेरियंट में लॉन्च हुआ है. वीवो टी-1 5जी के तीन वेरियंट में एक 14999 रुपये में आता है, जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के संग आएगा, जबकि दूसरे वेरियंट की कीमत 15990 रुपये है और उसमें 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी. तीसरे वेरियंट की कीमत 18990 रुपये है. इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी. स्मार्टफोन के टेंपरेचर को कम रखने के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

  1. वीवो के इस स्मार्टफोन के तीनों वेरियंट की कीमत 20 हजार रुपये से कम है. टॉप वेरियंट में 8 जीबी रैम मिलती है. कंपनी ने इस मोबाइल को 20 हजार रुपये से कम में सबसे फास्ट फोन बताया है.
  2. वीवो का यह मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5जी के साथ आता है. इसमें हाई परफोर्मेंस के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर स्पीड का इस्तेमाल किया गया है और यह कम पावर की खपत करता है.
  3. वीवो टी-1 5जी में 120hz रिफ्रेश रेट का इस्तेमाल किया जाता है और इसका सैंपलिंग रेट 240hz की है. यह गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा. इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है.
  4. चार दिन तक चलेगी 5000mAh की बैटरी, जिसका दावा खुद कंपनी ने किया है. दरअसल, इसमें 4 दिन का प्ले म्यूजिक बैकअप मिलता है और 19 घंटे का यूट्यूब बैकअप मिलता है. इसमें 18W का फास्ट चार्जर है.
  5.  वीवो टी1 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है. इसके साथ अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं.