Lava Probuds N11: भारत का सस्ता और शानदार नेकबैंड, नॉइज कैंसलेशन और डुअल डिवाइस पेयरिंग से होगा लैस
आगामी त्यौहारी सीजन में लावा नए प्रोडक्ट्स पेश कर सकता है. कंपनी भारत में एक नई ऑडियो डिवाइस Lava Probuds N11 नेकबैंड को बहुत जल्द लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग नेकबैंड किफायती दाम में पेश किया जाएगा और इसमें कई मॉडर्न खूबियां मिलेंगी.
भारतीय टेक कंपनी लावा त्यौहारी सीजन में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से एक नया ऑडियो प्रोडक्ट होगा. लावा देश में एक किफायती नेकबैंड Probuds N11 से जल्द पर्दा उठाएगा. अपकमिंग प्रोबड्स N11 की संभावित कीमत 1,500 रुपये से नीचे होगी. इसके जरिए कंपनी सस्ते प्रोडक्ट्स की तलाश करने वाले यूजर्स की डिमांड पूरी करना चाहेगी. Probuds N11 कई आकर्षक फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा. यूजर्स को इसमें डुअल डिवाइस पेयरिंग और नॉइज कैंसलेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे.
संभावित कीमत और फीचर्स
यूजर्स के लिए लावा बेस्ट-इन-क्लास परफार्मेंस और एक्सपीरिएंस के साथ नया नेकबैंड पेश करेगा. अपकमिंग Probuds N11 में महंगे ईयरबड्स में मिलेने वाले कई हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे. यूजर्स को इसमें फास्ट चार्जिंग, नॉइज कैंसलेशन, कॉलिंग कंट्रोल, डुअल डिवाइस पेयरिंग, वायस असिस्टेंट सपोर्ट जैसी कई खूबियां मिलेंगी. इसके बाद भी इसके दाम 1,200 से 1,500 रुपये के बीच होने का अनुमान है.
Probuds N11: 3 कलर ऑप्शंस
अपकमिंग प्रोबड्स N11 तीन अलग-अलग कलर ऑप्शंस के साथ आएंगे. इंडिया टुडे के मुताबिक Probuds N11 को एक नजर देखकर लगता है कि ये ब्लैक है. लेकिन अगर आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि नैकबैंड पर ब्लैक और ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन है. अपकमिंग Probuds N11 के दूसरे कलर ऑप्शंस भी इसकी डिजाइन लैंग्वेज के जैसे होंगे.
इनसे होगा मुकाबला
Lava Probuds N11 नेकबैंड के साथ भारतीय टेक कंपनी वनप्लस, शाओमी, रियलमी जैसे ब्रांड्स के नेकबैंड से मुकाबला करेगी. इस कीमत रेंज में मार्केट के अंदर कई शानदार ईयरबड्स मौजूद हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि लावा यूजर्स के बीच अपने प्रोडक्ट्स को कैसे सफल बनाता है. भारत में कंपनी Probuds N3 और Probuds N2 भी बेचती है.