455 रुपये में Airtel देगा 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग के साथ पाएं ढेरों फायदे

455 रुपये में Airtel देगा 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग के साथ पाएं ढेरों फायदे

Airtel Prepaid Plans: एयरटेल यूजर्स के लिए कंपनी के पास 455 रुपये वाला सस्ता प्लान मौजूद है जो इस प्राइस रेंज में 84 दिनों की वैधता ऑफर करता है. जानिए इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स.

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के पास कई अर्फोडेबल प्लान्स मौजूद हैं, आप भी अगर एयरटेल कंपनी का नंबर इस्तेमाल करते हैं और आप भी एक ऐसा सस्ता प्लान खुद के लिए तलाश रहे हैं जो बेशक आपको डेटा कम ऑफर करे लेकिन कम से कम 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता हो तो हम आज आपको एयरटेल के 455 रुपये वाले प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

Airtel 455 Plan के साथ मिलते हैं ये बेनिफिट्स

455 रुपये खर्च करने के बाद आप लोगों को एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान के साथ आप लोगों को केवल 6 जीबी हाई स्पीड डेटा ही मिलेगा, ये प्लान उन लोगों को पसंद आ सकता है जिन लोगों के घर में वाई-फाई लगा है और उन लोगों का डेटा केवल घर के बाहर रहने पर ही इस्तेमाल होता है.

डेटा के अलावा एयरटेल अपने इस सस्ते प्लान के साथ आपको फ्री में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग का बेनिफिट देता है. एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ हर दिन एसएमएस नहीं दिए जाते हैं, इस प्लान के साथ कुल 900 एसएमएस ही आपको मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- बस एक शर्त और फ्री मिल जाएगा ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक! ऐसे होगा आपको फायदा

वैलिडिटी की बात की जाए तो जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि ये प्लान आपको 455 रुपये खर्च करने पर 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करेगा.

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप के अलावा फ्री विंक म्यूजिक और हेलो ट्यून का फायदा मिलेगा.

Reliance Jio 395 Plan के साथ मिलते हैं ये फायदे

395 रुपये वाला ये प्लान एयरटेल की तरह ही कम कीमत में 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान के साथ भी एयरटेल की तरह ही यूजर्स को 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. गौर करने वाली बात यह है कि इस प्लान में एयरटेल की तुलना 100 एसएमएस एक्स्ट्रा दिए जाते हैं, जी हां ये प्लान आपको कुल 1000 एसएमएस ऑफर करेगा.

ये भी पढ़ें- सबसे सस्ते Foldable Smartphone की बुकिंग शुरू, मिल रहे हजारों के फायदे