Twitter Down: ठप हुआ ट्विटर.. यूजर्स हुए परेशान, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Twitter Down: ठप हुआ ट्विटर.. यूजर्स हुए परेशान, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Twitter Down News: कई यूजर्स को टाइमलाइन पर 'वेलकम टू ट्विटर!' लिखा नजर आया है. ये मैसेज उन लोगों को नजर आया जो फीड देखना चाह रहे थे. दुनिया भर के यूजर्स दिक्कत का सामना कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की है.


Twitter Down in India: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter में आज बड़ी गड़बड़ी देखी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस ठप हो गई, जिससे दुनिया भर के यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा. ट्विटर बंद होने से यूजर्स को फीड इस्तेमाल करने में परेशानी हुई. इसके अलावा यूजर्स ट्वीट भी नहीं कर पाए. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से परेशान यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. वहीं ट्विटर पर भी ‘Twitter Down’ट्रेंड कर रहा है.

डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 3.47 PM बजे ट्विटर पर समस्या शुरू हुई. इससे दुनिया भर के ट्विटर यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. अलग-अलग देशों से ट्विटर में गड़बड़ी की शिकायत आने लगी. मोबाइल और वेबसाइट पर यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए. यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर वेबसाइट पर “Welcome to Twitter!” दिख रहा है. इसके अलावा कुछ लोगों और टॉपिक्स को फॉलो करने के लिए लेट्स गो बटन भी है.

इन देशों में Twitter Outage

अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और इंडिया में यूजर्स को ट्विटर की फीड और ट्वीट पोस्ट करने में समस्या हुई. ट्विटर आउटेज की खबर तेजी से फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर फैलने लगी. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्विटर इस्तेमाल ना कर पाने का गुस्सा जाहिर किया. कुछ यूजर्स मजाक करते नजर आए तो कुछ यूजर्स के बिजनेस और कामकाज पर ट्विटर आउटेज का असर हुआ.

नजर आए मजेदार रिएक्शंस

दुनिया भर की वेबसाइट और प्लेटफॉर्म पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर को ट्विटर ठप होने की शिकायत मिली हैं, जिनमें इंडिया से 619 शिकायत की गई हैं. ट्विटर बंद होने पर यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर जमकर मीम शेयर किए. एक यूजर ने ‘वेलकम टू ट्वटिर!’ मैसेज देखकर लिखा, “ट्विटर को लगता है कि मैं आज नया हूं. शायद मैं फिर से पैदा हुआ ट्वीटर हूं.”

एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, “50 इंजीनियर को नौकरी से निकालने के बाद फिलहाल एलन मस्क ट्विटर के हेडक्वार्टर पर सर्वर ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.”

इस यूजर ने तो ट्विटर डाउन को वर्ल्ड वॉर 3 बता दिया.

खबर लिखे जाने तक ट्विटर ने आउटेज को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.