SMS Scam: हैकर्स मैसेज के जरिए लगा रहे चूना, बचने के लिए आजमाएं ये टिप्स

SMS Scam: हैकर्स मैसेज के जरिए लगा रहे चूना, बचने के लिए आजमाएं ये टिप्स

Smishing करना बंद करने के लिए आप अपने फोन पर स्पैम सिक्यॉरिटी सेटअप कर सकते हैं. स्मिशिंग से बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें.

अनजान नंबरों से आने वाले कॉल या मैसेज से कई यूजर्स परेशान रहते हैं. ऐसे में इन दिनों मैसेज के जरिए स्कैम होने की कई खबरें सामने आ रही हैं. मैसेज करने वाले कई बार यूजर्स को अलग-अलग तरीके से परेशान करते हैं ज्यादातर मैसेज कोई पॉलिसी या ऑफर को लेकर होते हैं. वहीं इन मैसेज में आपके साथ फ्रॉड सा स्कैम भी हो सकता है. ऐसे में ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसके माध्यम से स्कैमर्स आपका पर्सनल डेटा चुरा लेते हैं और आपके अकाउंट से सारा पैसा निकाल सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास आईफोन है तो आप iPhone मैसेज ऐप के माध्यम से क्विक स्कैन से इनमें से कई संभावित स्कैम टेक्स्ट का पता कर सकते हैं.

इन मैसेज से रहें सावधान

जैसे कई बार मैसेज भेजने वाला गलत टाइपिंग कर सकता है लेकिन कई बार सिर्फ आपसे रिप्लाई पाने के लिए स्कैमर जानकर स्पेलिंग मिस्टेक करता है ताकि आप उसे सही करने के लिए उनके मैसेज या लिंक पर क्लिक करें. ये मैसेज ऐसे होते हैं ताकि आपको बातों में शामिल किया जा सके. ऐसे में आपको अलग-अलग तरीके की कहानियां बताकर आपसे पैसे निकलवाने की कोशिश करते हैं. कई बार यूजर्स इन कहानियों पर ट्रस्ट करके पैसे भेज देते हैं. ऐसे में आप इससे कैसे बच सकते हैं इसके लिए इन बातों का ध्यान रखें.

Smishing से कैसे बचें

Smishing के एक तरह से Phishing की तरह है, कॉमन ईमेल स्कैम टेक्निक जो आपके पर्सनल डेटा को लेने की कोशिश करती है. सिक्योरिटी इंटेलिजेंस के स्पेशलिस्ट स्मिशिंग को फिशिंग का “SMS cousin” कहते हैं. Smishing करना बंद करने के लिए आप अपने फोन पर स्पैम सुरक्षा सेटअप कर सकते हैं. आप स्मिशिंग से बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

  1. एंड्रॉयड फोन में स्पैम सिक्यॉरिटी इनेबल करने का फीचर मिलता है.
  2. Apple के iPhone में एक “फिल्टर अनजान सेंडर्स ” फीचर है जो स्ट्रेंज मैसेज को फ्लैग कर सकता है.
  3. फिशिंग का पता लगाने के लिए आपको कॉमन टेक्निक को भी फॉलो करना चाहिए.
  4. टेक्स्ट किसका है इसकी जांच करते समय आपको पूरी तरह से सावधान रहना चाहिए.
  5. यहां तक कि अगर यह ऑफिशियल दिखता है तो आपको ईमेल की दोबारा चेक करना चाहिए और सेंडर के ईमेल एड्रेस में स्पेलिंग मिस्टेक्स या मामूली असामान्यताओं को चेक करना चाहिए.
  6. अटैचमेंट खोलने के लिए कभी भी प्रेशर महसूस न करें और इनेबल कंटेट करें के ऑप्शन पर क्लिक करने से बचें.
  7. अगर आपको लगता है कि ये मैसेज कोई स्कैम हो सकता है तो उस डीलीट कर दें.

यह भी पढें: Holi Offer: ये कंपनी बरसा रही Free डेटा, ऑफर देख यूजर्स का दिल हुआ गार्डन-गार्डन

यह भी पढें: इस कंपनी में फिर से फूटा छंटनी बम, इतने लोगों ने गंवा दी नौकरी