iPhone Alert: आपके पास भी है आईफोन तो ये चीज तुरंत करें अपडेट, सिक्योरिटी के लिए है जरूरी

iPhone Alert: आपके पास भी है आईफोन तो ये चीज तुरंत करें अपडेट, सिक्योरिटी के लिए है जरूरी

Apple Security Update: आईफोन और मैक यूजर्स के लिए एपल ने नया सिक्योरिटी अपडेट रिलीज किया है. कंपनी ने पहली बार रैपिड सिक्योरिटी रिस्पॉन्स अपडेट जारी किया है. यहां आप देख सकते हैं कि ये अपडेट क्यों जरूरी है और आप डिवाइस को कैसे अपडेट कर पाएंगे.

क्या आप आईफोन या मैक यूजर हैं? अगर हां तो एपल ने एक सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है. कंपनी ने पहली बार रैपिड सिक्योरिटी रिस्पॉन्स (RSR) के अपडेट को रिलीज किया है. लेटेस्ट अपडेट iOS 16.4.1 और macOS 13.3.1 यूजर्स के लिए है. ये एक जरूरी सिक्योरिटी अपडेट है जो आपकी डिवाइस की सुरक्षा को मजबूत करेगा. राहत की बात ये है कि RSR को अपडेट करने के लिए आपको पूरा सॉफ्टवेयर अपडेट करनी की जरूरत नहीं है.

एपल का WWDC 2023 इवेंट होने में एक महीना बाकी है. ऐसे में iOS 17 के आने की चर्चा जोरों पर चल रही है. अपकमिंग आईओएस वर्जन में आईफोन के लिए कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है. मौजूदा आईफोन और मैक यूजर्स की बात करें तो उन्हें RSR को तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें- खाने-पीने की चीज ठंडा करने के बजाय कहीं फट ना जाए फ्रिज, ऐसे करें बचाव

क्यों जरूरी है RSR अपडेट?

एपल ने WWDC 2022 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में रैपिड सिक्योरिटी रिस्पॉन्स का ऐलान किया था. ये रैपिड सिक्योरिटी रिस्पॉन्स पब्लिक के लिए पहली बार रिलीज किया गया है. एपल के अनुसार, RSR अपडेट से आईफोन और मैक डिवाइस के सिक्योरिटी इश्यू को ठीक किया जा सकता है. इससे तेजी के साथ आप डिवाइस को सिक्योर कर सकते हैं.

RSR कैसे अपडेट करें?

RSR को इंस्टॉल और अपडेट करने की प्रोसेस काफी आसान है. इसे आप पहले की तरह इंस्टॉल और अपडेट कर सकते हैं.

  • आईफोन यूजर्स सेटिंग ऐप में जाकर डिवाइस को अपडेट कर सकते हैं.
  • एक फुल सॉफ्टवेयर अपडेट के बजाय ये केवल 85MB का अपडेट है, जो मिनटों में डाउनलोड हो जाएगा.
  • मैक यूजर्स भी सिस्टम सेटिंग में जाकर डिवाइस की सिक्योरिटी को अपडेट कर सकते हैं.

RSR अपडेट में आ रही प्रॉब्लम

इस अपडेट को दुनिया भर के आईफोन और मैक यूजर्स के लिए काफी धीमे तरीके से रोल आउट किया गया है. इसलिए RSR अपडेट के लिए आपको थोड़ा इंतजार भी करना पड़ सकता है. वहीं, कुछ यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- गूगल पिक्स्ल 7a की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, इस दिन एंट्री मारेगा नया फोन