Jio का ये प्लान है Airtel से 360 रुपये सस्ता, मिलती है 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी
Jio 2999 Plan vs Airtel 3359 Plan: आप अगर रिलायंस जियो या फिर एयरटेल यूजर हैं तो हमारी आज की खबर आपको पसंद आ सकती है. हम आज इन दोनों ही लॉन्ग-टर्म प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स की तुलना करने वाले हैं.
Jio Prepaid Plans 2023: आप अगर टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio या फिर एयरटेल यूजर हैं तो हमारी आज की ये खबर आप लोगों को पसंद आएगी. हम आज रिलायंस जियो और एयरटेल के पास मौजूद एक ऐसे प्लान की बात करने जा रहे हैं जो लंबी वैलिडिटी के साथ 2.5 जीबी प्रतिदिन डेटा ऑफर करता है. हम बात कर रहे हैं Jio 2999 Plan और Airtel 3359 Plan के बारे में, ये दोनों ही प्लान्स एक-दूसरे से कैसे टक्कर देते हैं आइए जानते हैं. (फोटो- सांकेतिक तस्वीर)
Airtel Plan, अन्य बेनिफिट्स: इस प्लान में 1 साल के लिए Disney Plus Hotstar Mobile, 1 साल के लिए Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन का फ्री एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा 3 महीने की अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप, फ्री हेलोट्यून, विंक म्यूजिक और फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक का फायदा मिलेगा. (फोटो- सांकेतिक तस्वीर)
Jio 2999 Plan Details: इस जियो प्लान में प्रतिदिन 2.5GB के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के साथ 365 दिनों की वैधता मिलेगी, इस रीचार्ज प्लान की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैधता मिलेगी. बता दें कि ये प्लान कुल 912.5GB डेटा देगा. (फोटो- सांकेतिक तस्वीर)
Reliance Jio Plan, अन्य बेनिफिट्स: इस प्लान में 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ Jio Cinema, जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है.