Samsung Galaxy S23 Ultra पर पाएं 8000 रुपये की छूट, फोन में मिलता है 200MP का कैमरा
Samsung Galaxy S23 Ultra Price: सैमसंग का फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा खरीदना तो चाहते हैं लेकिन डिस्काउंट का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि इस फोन के साथ 8 हजार की छूट दी जा रही है. जानें ऑफर्स.
Samsung Galaxy S23 Ultra एक फ्लैगशिप फोन है, आपको भी अगर बजट की दिक्कत नहीं है और आप भी पावरफुल फीचर्स से पैक्ड एक दमदार फोन चाहते हैं तो बता दें कि इस हैंडसेट के साथ आप 8 हजार की बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस फोन की सबसे बड़ी खूबी, प्रोसेसर और इसका कैमरा है.
Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत
सैमसंग ब्रैंड के इस फ्लैगशिप फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी मॉडल की कीमत 1 लाख 24 हजार 999 रुपये है. 12 जीबी रैम के साथ अगर आपको 256 जीबी स्टोरेज कम लग रही है और आप 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लेना चाहते हैं तो इसके लिए 1 लाख 34 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे.
कैसे होगी हजारों की बचत, यहां है जवाब
इस डिवाइस को आसानी से खरीदने के लिए 24 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जा रही है, बता दें कि इस हैंडसेट के साथ 4,875 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल रहा है.
इसके अलावा अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जिसे आप यूज नहीं करते हैं और एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप 10 हजार रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन इन दो चीजों पर निर्भर होगी.
ये भी पढ़ें- Vivo X90 से आज उठेगा पर्दा, धांसू कैमरा के साथ मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स
फोन के साथ मिलने वाले बैंक ऑफर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के साथ 8 हजार रुपये की छूट का फायदा आपको इंस्टेंट बैंक कैशबैक के साथ मिल जाएगा.
Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशन
240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1-120 हर्ट्ज डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले इस फ्लैगशिप फोन में सैमसंग ने 6.8 इंच की एज क्वाड एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दी है.
सैमसंग के इस पावरफुल फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 प्रोसेसर मौजूद है. फोन के बैक पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं, 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो और 10x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का एक और टेलीफोटो सेंसर मौजूद है. 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा आपको देखने को मिलेगा.