IQOO Neo 7 5G आज करेगा एंट्री, लॉन्च से पहले यहां देखें कंफर्म फीचर्स की पूरी लिस्ट

IQOO Neo 7 5G आज करेगा एंट्री, लॉन्च से पहले यहां देखें कंफर्म फीचर्स की पूरी लिस्ट

IQOO Neo 7 5G Launch Date: आज भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नया iQOO Mobile लॉन्च किया जाएगा, इस डिवाइस में कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.

iQOO Neo 7 5G Smartphone को आज भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि आधिकारिक लॉन्च के बाद ये आईकू मोबाइल फोन हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 12 Pro+ और Realme 10 Pro+ जैसे स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देगा. बता दें कि इस अपकमिंग मोबाइल के लिए Amazon पर एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है जिससे फोन के कुछ फीचर्स लॉन्च से पहले ही कंफर्म हो गए हैं. हम आज इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले आइए आपको आईकू नियो 7 5जी मोबाइल के कंफर्म फीचर्स और सेल डेट के बारे में जानकारी देते हैं.

iQOO Neo 7 Specifications (कंफर्म)

  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए आईकू नियो 7 5जी स्मार्टफोन में 4nm पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट देखने को मिलेगा. साथ ही इस डिवाइस में LPDDR5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज मिलेगी.
  • रैम: इस फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा जिसकी मदद से 12 जीबी रैम को 20 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा. इस फोन में आप लोगों को मोशन कंट्रोल फीचर भी देखने को मिलेगा. फोन में अगर कोई हीट जेनरेट होती है तो उसे कूल डाउन करने के लिए 3डी कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है.
  • फास्ट चार्ज सपोर्ट: फोन में जान फूंकने के लिए कितने mAh की बैटरी होगी, इस बात की जानकारी तो फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन ये जरूर कंफर्म हो गया है कि इस फोन को 120 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ लाया जाएगा. साथ ही दावा किया गया है कि केवल 10 मिनट में ही ये फोन 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा.

IQOO Neo 7 5G Price in India

कहा जा रहा है कि इस आईकू स्मार्टफोन का रिटेल प्राइस 29,999 रुपये हो सकता है लेकिन इस हैंडसेट को 26,999 रुपये (संभावित कीमत) में बेचा जा सकता है. ये दाम फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का हो सकता है.

वहीं, इस आईकू मोबाइल के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 34,999 रुपये हो सकता है. बता दें कि ये संभावित कीमत है, इस डिवाइस की ऑफिशियल कीमत से पर्दा आज इवेंट के दौरान उठेगा.