आ गया सस्ता Recharge Plan, सिर्फ 296 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ ढेरों बेनिफिट्स
Vi 296 Plan Details: आप भी अगर Vodafone Idea यूजर हैं तो बता दें कि कंपनी ने आप लोगों के लिए एक सस्ता Recharge Plan लॉन्च कर दिया है.
टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea उर्फ वीआई ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 296 रुपये (Vi 296 Plan) वाला नया प्लान लॉन्च कर दिया है. बता दें कि वीआई का ये नया प्लान Airtel 296 Plan और Jio 296 Plan को टक्कर देगा. आइए आपको बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में जानकारी देते हैं.
Vi 296 Plan Details
296 रुपये वाले इस Vi Plan के साथ कंपनी की तरफ से वोडाफोन आइडिया यूजर्स को 25 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा. साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- बुरी खबर: Airtel यूजर्स की जेब पर होगा वार, जानें कब से महंगे होंगे रीचार्ज प्लान्स
एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि इस वीआई प्रीपेड प्लान के साथ आप लोगों को Vi Hero अनलिमिटेड बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. इस प्लान के साथ केवल आपको वीआई मूवीज एंड टीवी का फ्री एक्सेस दिया जाएगा.
Airtel 296 Plan Details
वोडाफोन आइडिया की तरह एयरटेल के पास भी 296 रुपये की कीमत वाला प्लान मौजूद है. इस प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आपको 25 जीबी डेटा, हर दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- 1.5 Ton वाले 5 Star AC पर यहां मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, ऐसे होगी तगड़ी बचत
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान को रीचार्ज करने पर आपको 24/7 अपोलो सर्कल मेंबरशिप, फ्री विंक म्यूजिक, FasTag पर 100 रुपये का कैशबैक और फ्री हेलोट्यून का फायदा मिलता है.
Reliance Jio 296 Plan Details
296 रुपये वाले इस रिलायंस जियो प्लान के साथ आपको 25 जीबी हाई स्पीड डेटा, हर रोज 100 एसएमएस और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा.
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ Jio Cinema, Jio Tv, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का भी एक्सेस मिलेगा.
Airtel vs Vi vs Jio: किसका प्लान है बेहतर?
296 रुपये की कीमत में तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों के पास प्लान्स मौजूद हैं. अंतर की बात करें तो आप लोगों को अंतर सिर्फ इतना सा देखने को मिलेगा कि एयरटेल, जियो और वीआई तोनों ही प्लान्स के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स एक दूसरे से काफी अलग हैं.
एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि वीआई प्लान के साथ आपको केवल एक ही बेनिफिट मिलेगा तो वहीं एयरटेल और जियो अपने प्लान्स के साथ चार एडिशनल बेनिफिट्स ऑफर कर रहे हैं.