BSNL लाया 365 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 321 रुपये में मिलेंगे ये बेनिफिट्स
BSNL Prepaid Plans: बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए केवल 321 रुपये में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आया है. इस प्लान की सबसे बड़ी खूबी इसकी वैलिडिटी है, आइए आपको इस बीएसएनएल प्लान के साथ मिलने वाले सभी बेनिफिट्स की जानकारी देते हैं.
BSNL 321 Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास अपने यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं और अब एक बार फिर बीएसएनएल ने सस्ते में लंबी वैलिडिटी ऑफर करने वाले प्लान को लॉन्च कर दिया है. 321 रुपये वाले इस सस्ते प्लान की सबसे खास बात यह है कि ये प्लान के साथ यूजर्स को तगड़ी वैलिडिटी मिलती है. आइए आपको इस बीएसएनएल प्लान के साथ मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
BSNL 321 Plan डीटेल्स
इस बीएसएनएल रीचार्ज प्लान के साथ कंपनी हर महीने आपको 250 एसएमएस देगा, साथ ही आपको हर महीने 15 जीबी फ्री डेटा की सुविधा इस प्लान के साथ मिलेगी. कॉलिंग की बात करें तो ये प्लान 7 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से लोकल कॉल के लिए चार्ज करता है और एसटीडी कॉलिंग के लिए 15 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज करता है.
BSNL 321 Plan वैलिडिटी
बता दें कि मार्केट में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियों में से किसी के पास भी ऐसा सस्ता प्लान मौजूद नहीं है जो 321 रुपये में अपने यूजर्स को 365 दिनों की वैधता ऑफर करता हो. लेकिन इस प्लान के साथ एक ट्विस्ट है और वह यह है कि ये प्लान सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस प्लान का फायदा किसे मिलेगा और कौन इस प्लान को रीचार्ज करवा सकता है. बता दें कि रोमिंग में इनकमिंग वॉइस कॉल्स इस प्लान के साथ फ्री हैं यानी इसके लिए किसी तरह का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा.
इस प्लान को बीएसएनएल ने तमिल नाडु में काम करने वाले पुलिस ऑफर्स के लिए उतारा है, यानी इस प्लान का फायदा केवल वही पुलिस ऑफर्स उठा पाएंगे जो तमिल नाडु में काम करते होंगे. ये प्लान बीएसएनएल की आधिकारिक साइट पर तमिल नाडु सर्कल के लिए उपलब्ध है. आपको ये प्लान किसी अन्य सर्कल के लिए नजर नहीं आएगा.