Twilio में दूसरी बार लोगों की नौकरी पर संकट, इस बार 1500 लोगों के ‘पेट पर पड़ेगी लात’!

Twilio में दूसरी बार लोगों की नौकरी पर संकट, इस बार 1500 लोगों के ‘पेट पर पड़ेगी लात’!

Twilio Layoff: एक के बाद एक कई कंपनियां अपने हजारों कर्मचारियों को बेरोजगार कर रही हैं, यानी बड़े पैमाने पर छंटनी कर लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा रही हैं. अब Twilio ने दूसरी बार भी कई लोगों को बर्खास्त करने का फैसला ले लिया है.

Twilio Layoff: हर दिन कोई ना कोई बड़ी टेक या फिर आईटी सेक्टर की कंपनी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को निकालने की बात कर रही है लेकिन बता दें कि अब क्लाउड कम्युनिकेशन कंपनी Twilio ने पहली नहीं बल्कि दूसरी बार भी हजारों कमर्चारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली है.

हाल ही में Twilio कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि कंपनी मुनाफा कमाने पर फोकस कर रही है और इस वजह से कंपनी खर्चों को कम करने की प्लानिंग कर रही है. इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी में छंटनी के पीछे का सबसे बड़ा कारण यही है कि कंपनी इस समय चल रही आर्थिक स्थितियों से निपटने और मुनाफा कमाने के लिए अपने वर्कफोर्स को 17 फीसदी तक कम कर कुछ ऑफिस बंद करने वाली है. कंपनी में छंटनी की जानकारी Twilio ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ब्लॉग पोस्ट के जरिए शेयर की है.

बता दें कि Twilio ने पिछले 5 महीनों में ये दूसरा बड़ा फैसला लिया है, इससे पहले भी कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया था. याद दिला दें कि पिछले साल सितंबर में क्लाउड कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर मेकर कंपनी ने अपने वर्कफोर्स से कुल 11 फीसदी तक लोगों की छंटनी की थी.

अब लगभग 5 महीनों बाद कंपनी ने इस बार 17 फीसदी वर्कफोर्स या फिर लगभग 1500 लोगों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है. बता दें कि पिछली बार सितंबर में हुई छंटनी के बाद सामने आई कई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र था कि छंटनी के बाद 30 सितंबर 2022 को कंपनी में 8 हजार 992 कर्मचारी मौजूद हैं.

बता दें कि कंपनी का छंटनी करने का ये दूसरा फैसला मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है क्योंकि इस फैसले से कंपनी के शेयर 2 फीसदी तक बढ़ गए हैं. कंपनी के CEO Jeff Lawson ने सोमवार को कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा कि कंपनी को सफल बनाने के लिए के लिए ये फैसला लेना जरूरी था, हमें ये फैसला लेते हुए बहुत दुख हो रहा है.