Tech Tips: हटाना है PDF फाइल में लगा पासवर्ड? ये आसान तरीका आएगा काम
PDF Remove Password: आपको भी अगर कोई ऐसी पीडीएफ फाइल मिली है जिसमें पासवर्ड सेट है और आप इस फाइल से पासवर्ड हटाना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कैसे फाइल से पासवर्ड हटाएं? तो आइए आपको कुछ काम के टिप्स बताते हैं.
Tips and Tricks: Email पर आपको भी कोई ऐसी PDF File रिसीव हुई है जिसमें पासवर्ड सेट है और आपको भी बार-बार फाइल ओपन करते वक्त पासवर्ड डालना पड़ता है जिस वजह से आप भी परेशान आ चुके हैं या फिर जब भी आप किसी को भी ये पासवर्ड क्रिएटेड फाइल सेंड करेंगे सामने वाले व्यक्ति को भी इस फाइल को ओपन करने के लिए पासवर्ड ही डालना पड़ेगा. इन सभी झंझटों को दूर करने के लिए हम आज आप लोगों के कुछ काम के टिप्स (Tech Tips) लेकर आए हैं जो आपकी इस परेशानी को दूर कर देंगे.
Google Chrome की मदद से ऐसे हटाएं पासवर्ड
- सबसे पहले गूगल क्रोम में अपनी पासवर्ड वाली पीडीएफ फाइल को ओपन करें.
- इसके बाद पीडीएफ फाइल का पासवर्ड डालकर फाइल को ओपन कर लें.
- फाइल ओपन होने के बाद आपको Ctrl + P या फिर File > Print > Save as PDF की कमांड देनी होगी.
- सेव पीडीएफ वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जहां चाहे अपने डिवाइस में फाइल को सेव कर सकते हैं. सेव हुई इस फाइल को जब आप लोग ओपन करेंगे तो इस नई फाइल से पासवर्ड हट चुका होगा और आप बिना पासवर्ड डाले फाइल ओपन कर पाएंगे.
PDF Reader की मदद से ऐसे हटाएं पासवर्ड
अगर किसी भी पीडीएफ फाइल में पासवर्ड सेट है और आपको बार-बार पासवर्ड डालना झंझट का काम लगता है तो कैसे आप पीडीएफ रीडर ( Adobe Acrobat आदि) की मदद से पासवर्ड को रिमूव कर सकते हैं, आइए आपको बताते हैं.
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या फिर Laptop पर पीडीएफ रीडर में पीडीएफ फाइल को ओपन करें.
- इसके बाद Choose Tools> Encrypt > Remove Security पर जाएं.
- इसके बाद अपनी फाइल का पासवर्ड डालें और ओके दबाएं.
- PDF File Password डालने के बाद सॉफ्टवेयर आपकी फाइल से पासवर्ड को रिमूव कर देगा.