Travel: दो आईलैंड से बने इस देश की खूबसूरती देखने लायक, एडवेंचर को भूल नहीं पाएंगे
न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा शहर आकलैंड है और इसकी कैपिटल वेलिंग्टन ( Wellington) है. ये देश दो आईलैंड्स नॉर्थ और साउथ से मिलकर बना है.
न्यूजीलैंड अपने नाम के जैसे एकदम नया, बिल्कुल अनछुआ है. इस देश में धरती पर जन्नत में होने का अहसास मिलता है. न्यूजीलैंड ( New Zealand) को दुनिया में सबसे नया देश कहा जाता है. साउथ वेस्ट पेसिफिक ओशन (southwestern Pacific Ocean) में दो मेजर आइलैंड्स (नॉर्थ और साउथ आईलैंड) को न्यूजीलैंड कहा जाता है. आईए इस आईलैंड देश की खूबसूरती देखते हैं...
Queenstown: क्वीन्सटाउन न्यूजीलैंड की एडवेंचर कैपिटल कहा जाता है. दुनियाभर के लोगों में यह जगह बेहद पसंद है. बंजी जंपिंग, जेट बोटिंग, व्हाइट वाटर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग, माउंटेन बाइकिंग और डाउनहिल स्कीइंग समेत आप एडवेंचर की दूसरी चीजों का मजा उठा सकते हैं.
Mount Maunganui: माउंट मैंगानुई के मुख्य बीच को न्यूजीलैंड का बेस्ट बीच कहा जाता है. ये नॉर्थ आईलैंड में स्थित है. यहां Mauao नाम का एक पहाड़ है, जिसके चलते इसका ये नाम पड़ा है.
Bay of Islands: बे ऑफ आईलैंड्स वेकेशन्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. दरअसल, ये 144 आईलैंड का एक समूह है. पेंग्विन, डॉलफिन्स और व्हेल सब यहां आपको देखने के लिए मिल जाएंगे.