कव्वाली गीतों और सूफी संगीत के लिए जाने जाते हैं निजामी ब्रदर्स, जानें इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
निजामी ब्रदर्स कव्वाली गीतों और सूफी संगीत के लिए दुनियाभर में मशहूर में हैं. इनकी कव्वालियां लोगों को झूमने पर विवश कर देती हैं. आइए जानें इस वीडियो में इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
Traditional Nizami Brothers: निजामी ब्रदर्स कव्वाली गीतों और सूफी संगीत के लिए जाने जाते हैं. निजामी ब्रदर्स राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को प्रसतूत करते हैं. लोग इनके कव्वाली गीतों और सूफी संगीत को काफी पसंद करते हैं. इनकी सूफी कव्वालियां लोगों को झूमने पर विवश कर देती हैं. लोग दूर-दूर से इनके संगीत का आनंद लेने के लिए आते हैं. ये प्रसिद्ध सिकंदराबाद घराने से ताल्लुक रखते हैं. इसमें निजामी ब्रदर्स उस्ताद कुदरतुल्ला खान साहिब, किफायतुल्लाह खान साहिब जैसे दिग्गज शामिल हैं.