फाइन लाइंस और झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें आंवला

फाइन लाइंस और झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें आंवला

कोलेजन हमारी त्वचा के लिए एक बहुत ही जरूरी प्रोटीन है. आंवला विटामिन सी का एक बेहतरीन स्त्रोत है. ये कोलेजन लेवल को बढ़ाने में मदद करता है. त्वचा के लिए आप किन तरीकों से आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं जानें.

आंवले में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ये न केवल सेहत बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण हमारी त्वचा को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाने का काम करते हैं. विटामिन सी हमारी त्वचा के कोलेजन लेवल को बढ़ाने का काम भी करता है. ये झुर्रियों और फाइन लाइंस आदि से राहत दिलाने में मदद करता है. ये त्वचा की बढ़ती उम्र के संकेत को कम करने का काम करता है. आप आंवले के जूस को भी रोज पी सकते हैं. आप त्वचा के लिए कई तरीकों से आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये न केवल झुर्रियों को दूर करता है बल्कि ये फाइन लाइंस को भी कम करता है. त्वचा के लिए आप किन तरीकों से आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं आइए जानें.

आंवला और केला

केले को छोटे टुकड़ों में काट लें. इसे अच्छे से मैश कर लें. इसमें एक चम्मच आंवले का जूस मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इससे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें. इसे 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें.

नारियल तेल और आंवला

एक बाउल में एक चम्मच नारियल का तेल लें. इसमें एक चम्मच आंवले का जूस मिलाएं. इन दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे की कुछ देर तक मसाज करें. इसे 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इसका फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं.

आंवला और शहद

एक बाउल में एक चम्मच शहद लें. इसमें एक चम्मच आंवला जूस डालें. इन दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऑलिव ऑयल और आंवला

एक बाउल में एक चम्मच ऑलिव ऑयल लें. इसमें आंवले के जूस की कुछ बूंदें मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.