नशे में धुत ससुर की बिगड़ी नीयत, बहू से रेप की कोशिश; विरोध करने पर किया ये हाल

नशे में धुत ससुर की बिगड़ी नीयत, बहू से रेप की कोशिश; विरोध करने पर किया ये हाल

होशियारपुर के दसूहा में एक ससुर ने अपनी बहू के साथ बलात्कार की कोशिश की. वहीं विरोध करने पर आरोपी ने बुरी तरह से पीटा. पीड़िता ने मायके जाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन साल पहले हुई शादी के बाद पीड़िता का पति जर्मनी चला गया था.

पंजाब के होशियारपुर में एक अजीब तरह का मामला सामने आया है. यहां एक ससुर ने अपनी ही बहू के साथ रेप की कोशिश की. वहीं जब बहू ने इसका विरोध किया तो आरोपी ससुर ने पीट-पीटकर उसका बुरा हाल कर दिया. गनीमत रही कि बहू की चीखपुकार सुनकर पड़ोसी आ गए और उसे बचा लिया. इस घटना के बाद पीड़िता मायके गई और वहां से अपनी मां के साथ पुलिस में आकर ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना होशियारपुर के दसूहा थाना क्षेत्र का है.

पीड़िता ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी बल्हड़ा गांव में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद उसका पति रोजी रोटी के लिए जमर्नी चला गया. इस बीच उसकी सास का निधन हो गया. ऐसे में घर में वह और उसके ससुर रह गए थे. पीड़िता के मुताबिक उसके पति के जर्मनी जाने के बाद से ही उसके ससुर की नीयत खराब हो गई थी और उसने कई बार मौका देखकर उसके साथ अश्लील हरकतें की. हालांकि वह हर बार अपनी गृहस्थी बचाने के लिए उसकी हरकतों को नजरअंदाज कर दिया.

रेप का विरोध करने पर की पिटाई

पीड़िता के मुताबिक कुछ दिन पहले आरोपी ससुर बाहर से शराब पीकर आया और नशे की हालत में मौका देखकर उसे दबोच लिया और रेप करने की कोशिश की. इस दौरान पीड़िता ने अपने रिश्तों की दुहाई दी, बावजूद इसके आरोपी नहीं माना तो पीड़िता ने कड़ा प्रतिरोध किया. इस बात पर आरोपी ससुर भड़क गया और पास में पड़ा डंडा उठाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. पीड़िता के मुताबिक उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उसे आरोपी के चंगुल से बचाया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी अरेस्ट

पीड़िता के मुताबिक सूचना मिलने पर उसके मायके वाले वहां पहुंचे और उसे लेकर अपने साथ आ गए. मायके आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अपताल से छुट्टी मिलने के बाद उसने मां के साथ थाने आकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उधर, दसूहा थाना प्रभारी हरप्रेम सिंह ने बताया कि पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की है. अब आरोपी को जेल भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट: दीपक लाखा, होशियारपुर (पंजाब)