‘सिगरेट का लगाया कश और हो गई बोलती बंद…’, आवाज जाने पर अस्पताल में भर्ती हुआ युवक
यह दिल दहला देने वाली घटना गुजरात के राजकोर्ट में हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मवेशी चरा रहे युवक को अज्ञात लोगों ने सिगरेट पिला दी. फिर इस सिगरेट के साइड इफेक्ट के चलते उसकी आवाज चली गई.
राजकोट शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बताया गया कि एक युवक को कुछ अज्ञात लोगों ने सिगरेट पिलाई. सिगरेट पीने के बाद युवक की आवाज चली गई. युवक अस्पताल में भर्ती है, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है और जानने का प्रयास कर रही है कि किस वजह से उसकी आवाज बंद हो गई है. डॉक्टरों के लिए भी यह मामला आश्चर्यजनक बना हुआ है.सिगरेट पीने के बाद एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पता चला है कि मवेशी चरा रहे इस युवक को अज्ञात लोगों ने धूम्रपान कराया था.
अज्ञात लोगों ने कराया था धूम्रपान
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकोट के पदधारी गांव के गीतांग 2 इलाके में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सिगरेट पीने का मामला सामने आया. जिसमें किशना जेरामभाई चरण नाम का 26 वर्षीय युवक सिगरेट पीते हुए अंधा हो गया, तभी वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी आवाज चली गई. जिसके बाद राहगीर को सूचना दी गई और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- नशे में चढ़ा रफ्तार का जुनून, बिल्डर के बेटे ने दंपति पर चढ़ाई BMW
घटना के बाद युवक के गले में हुआ इंफेक्शन
यह दिल दहला देने वाली घटना गुजरात के राजकोर्ट में हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मवेशी चरा रहे युवक को अज्ञात लोगों ने सिगरेट पिला दी. फिर इस सिगरेट के साइड इफेक्ट के चलते युवक की हालत गंभीर हो गई और वह सड़क पर गिर पड़ा. जैसे ही किसी राहगीर ने घटना देखी तो उसने तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया. इस घटना के बाद युवक के गले में इंफेक्शन हो गया. इतना ही नहीं युवक अब बोल भी नहीं पा रहा है, बताया जा रहा है कि उसकी आवाज चली गई है. इस घटना के होते ही युवक के परिजन भी चिंतित हो गए.
ये भी पढ़ें- तो मोरबी जैसा होता हाल! गुजरात में अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज गिरा, बड़ा हादसा टला