Hindu baby boy names starting with A: आरव, अपूर्व, अवनीश, अभिनव और आदित्य, A से शुरू होने वाले लड़कों के पॉपुलर नाम

Hindu baby boy names starting with A: आरव, अपूर्व, अवनीश, अभिनव और आदित्य, A से शुरू होने वाले लड़कों के पॉपुलर नाम

क्या आपके घर में नए मेहमान यानी बच्चे की एंट्री होने वाली है. आजकल बच्चे के आने से उसका नाम तलाशना काफी आम है. क्या आपको ऐसे नाम की तलाश है जो यूनिक और अट्रैक्टिव हो. हिंदू लड़कों के इन 30 नामों में से आप कोई एक चुन सकते हैं.

घर में नए मेहमान का आना यानी बच्चे की एंट्री अपने साथ खुशियों का अंबार लाती है. माता-पिता या घर के दूसरे सदस्य बच्चे के स्वागत में जुट जाते हैं. इन तैयारियों में बच्चे का नामकरण यानी नाम क्या रखा जाए ये भी शामिल रहता है. माता-पिता या परिवार की कोशिश रहती है कि उनके बच्चे का नाम ऐसा जो न सिर्फ उसे पहचान तो दे बल्कि ये काफी अलग भी हो. कहते हैं कि नाम से हमारा व्यक्तित्व या स्वभाव भी तय होता है.

आजकल कई माता-पिता बेबी प्लानिंग के साथ ही अपने बच्चे के लिए कोई ऐसा नाम ढूंढने लगते हैं जो प्यारा तो हो ही, यूनिक भी हो. कुछ ट्रेडिशनल नामों पर फोकस करते हैं तो कुछ माता-पिता ऐसे नाम चाहते हैं जिनका गहरा अर्थ हो. ऐसा कहा जाता है कि बच्चे के जीवन पर सबसे ज्यादा प्रभाव उसके नाम का पड़ता है. इसलिए हमारे संस्कारों में नामकरण संस्कार को शामिल किया गया है.

जीवन के 16 संस्कारों में नामकरण संस्कार का पांचवा स्थान है. इसलिए बच्चे का नाम रखने से पहले सोच-विचार जरूर करना चाहिए. यदि आप भी अपने घर आने वाले मेहमान के लिए कोई अच्छा, यूनिक और अर्थपूर्ण नाम चाहते हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं. हर धर्म में नाम रखने का अलग तरीका है और हिंदू धर्म में भी कई चीजों को ध्यान में रखकर नामकरण किया जाता है. यहां हम आपको A यानी अ से 30 ऐसे अलग और आकर्षक हिंदू लड़कों के नाम बताने जा रहे हैं जो नामकरण में आपकी कंफ्यूजन को काफी हद तक दूर कर सकते हैं.

हिंदू लड़कों के लिए 30 अट्रैक्टिव और यूनिक नाम

1. अपूर्व– अद्वितीय, अभूतपूर्व, एक तरह का, जो पहले कभी नहीं देखा गया

2. अभिनव– बिल्कुल नया, एक दम नया, आधुनिक, युवा, जवान

3. आदित्य– सूर्य, भगवान सूर्य, अदिति का पुत्र, वह जो शुरुआत में चमकता है

4. आरव– ध्वनि, संगीत या ज्ञान, शांति प्रिय इंसान

5. अनुजयह एक ऐसे व्यक्ति का प्रतिनिधित्व कर सकता है जो जीवंत, ऊर्जावान और जोश से भरा हो

6. अतुल– जिसकी तुलना नहीं की जा सकती

7. अवनीश– पूरी दुनिया का मालिक, भगवान गणेश, शासक, पृथ्वी के देवता, भगवान गणेश जी का एक नाम होता है. अवनीश के नाम के व्यक्ति निडर स्वभाव के होते हैं और शीघ्र हार नहीं मानते हैं.

8. आशुतोष– दोस्ताना स्वभाव जीवन में बहुत सारे दोस्त बनाने में मदद करता है. इसके अलावा सामाजिक कौशल वाला गुण उनको एक अच्छा सर्कल बनाने में सहायता करता है.

9. अरविंद– कमल, हासिल करने वाला, सफल

10. अर्चित– अर्चित नाम के लड़के आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं।इस नाम के लड़के प्रतिभाशील और प्रगतिशील होते हैं.

11. अर्पित– दान करने वाला, अर्पण किया हुआ

12. अम्बर– आसमान, स्वर्ग, यह आकाशीय क्षेत्र के विशाल विस्तार का प्रतिनिधित्व करता है

13. अंकित– चिह्नित (ये अक्सर किसी व्यक्ति के कार्यों, उपलब्धियों या चरित्र लक्षणों से जुड़ा होता है)

14. आकाश– आसमान (इसे चमक या चमक के गुणों से भी जोड़ा जा सकता है)

15. अंकुर– कोंपल, नया पौधा, नवजात, फूल, नया जीवन होता हैं. इसी तरह का व्यक्तित्व भी हमें अंकुर नाम के लड़कों में देखने को मिल सकता है.

16. अक्रांत– जिसे कोई हरा न सके (अजय)

17. अनन्त– नाम का मतलब जिसका कोई अंत न हो, शाश्वत. ऐसा माना गया है कि कभी-कभी नाम का असर व्यक्ति के स्वभाव और उसके आने वाले भविष्य पर जरूर पड़ता है और यही वजह है कि कई माँ-बाप अनंत नाम अपने बच्चे के लिए चुनते हैं.

18. अंश– भाग, या हिस्सा (यह किसी बड़ी चीज का टुकड़ा या विभाजन होने का प्रतीक है)

19. अंशुमत– सूर्य, चमकदार, ये चमकदार होने को दर्शाता है

20. अभिराम– मनोहर (इस नाम वाला व्यक्ति दूसरों को प्रसन्न करता है, या दूसरों के लिए खुशी लाता है)

21. अभिसार– सहारा (इस नाम वाले दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं)

22. अलोक– रोशनी, इस नाम के लोग बहुत ही सहज, मिलनसार और कला के प्रेमी होते हैं. ये भगवान् शिव का नाम है.

23. अविकांत– हद से ज्यादा प्यारा

24. अन्जय– अपराजेय, जिसे हराया न जा सके

25. आयुष– उम्र, आदमी, जीवन जीने का समय और आशीर्वाद आदि। यह कहना गलत नहीं होगा कि आयुष नाम के व्यक्तियों पर उनके नाम का प्रभाव देखने को मिलता है

26. अंशु– प्रकाश की किरण

27. अवधेश– राजा दशरथ के राजा, इस नाम वाले व्यक्ति अत्यंत बुद्धिमान स्वभाव के होते है. यह व्यक्ति साहसी और निरंतर कर्म करते रहनेवाले होते है. इन्हे बौद्धिक चुनौतियां पसंद होती है.

28. अनिल– नाम का मतलब या अर्थ वायु, शानदार, भगवान विष्णु का नाम आदि होता है, ऐसा माना जाता है कि इन सभी मतलबों का प्रभाव अनिल नाम के व्यक्तियों के व्यवहार में देखने को मिलता है.

29. अनिदेव– एहसास

30. अमनदीप– इस नाम का अर्थ शांति की रौशनी, अमन का दीप/प्रकाश, शान्ति का प्रकाश, शांति की रौशनी, शान्ति/सुख शान्ति के लिए प्रयासरत, हर्षित और खुश व्यक्ति होता है.