Huma qureshi Wardrobe: पार्टी से लेकर डेट तक, हर एक ऑकेजन पर क्लासी लुक देगा हुमा कुरैशी का अंदाज

Huma qureshi Wardrobe: पार्टी से लेकर डेट तक, हर एक ऑकेजन पर क्लासी लुक देगा हुमा कुरैशी का अंदाज

Huma qureshi Wardrobe Tips: फैशन और स्टाइल को बढ़ाने का अगर मन है, तो आप आज ही हुमा कुरैशी के लुक से टिप्स लें. हुमा के आउटफिट हर एक मौके पर आपको स्पेशल लुक देगा.

एक्ट्रेस हुमा कुरैश अपनी एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बनाती हैं. एक्ट्रेस अलग- अलग तरह के कई रोल प्ले कर चुकी हैं. हुमा अपनी एक्टिंग के साथ ही फैशन स्टाइल से भी सभी को क्रेजी करती हैं. हुमा के किलिंग को अगर आप भी ट्राई करना चाहती हैं, तो हम बताएंगे कि आप कैसे एक्ट्रेस की वॉर्डरोब से टिप्स ले सकती हैं.

बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाने से पहले लड़कियां कंफ्यूज रहती हैं, कि आखिर क्या ट्राई करें, कि सिजलिंग लुक पाएं. तो फिर हुमा की ये आउटफिट आपके लिए बेस्ट है. रेड कलर की डीपनेक ड्रेस में आप परफेक्ट लुक पाएंगी. खास बात ये है कि ये ड्रेस थाई स्लिट वाली है.

दोस्त की शादी में ट्रेडिशनल पहनने का मन है और समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह का सूट कैरी करें, तो ये आपके लिए परफेक्ट है. ग्रीन शेड का ये शरारा सूट डीप नेक लुक का है. सूट पर गोल्डन धागों से काम किया गया है. इस सूट के साथ आप भी गले में चोकर कैरी करें.

ऑफिस में बॉसी लुक में स्टाइलिश दिखना महिलाओं को खास रूप से पसंद होता है. अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं, तो फिर हुमा के इस लुक से टिप्स लें. यलो शॉटन के कपड़े के कोट पैंट के साथ वाइट स्पोर्टी या फिर क्रॉप टॉप ही पहनकर लुक पूरा कर सकती हैं.

गर्मी के मौसम में हर कोई ये चाहत रखता है कि कोई ऐसा कपड़ा ट्राई करना जो क्लासी लुक देने के साथ ही पहनने में भी आरामदायक हो. हुमा की ये कॉफ्तान लुक आपके लिए एक दम परफेक्ट है. ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए ये महिलाओं के लिए बेस्ट है.