दक्षिण भारत में इन ऑफबीट जगहों पर उठाएं घूमने का लुत्फ

दक्षिण भारत में इन ऑफबीट जगहों पर उठाएं घूमने का लुत्फ

Off Beat Destinations: अगर आप दक्षिण भारत मे घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां कुछ ऑफबीट जगहों के बारे में बताया गया है. इन जगहों के खूबसूरत नजारे आपके मन को मोह लेंगे. आपको एक बार यहां जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए.

दक्षिण भारत विविध संस्कृतियां, समृद्ध विरासत और लुभावनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां घूमने के लिए ऊटी और मैसूर जैसी कई जगहें हैं. दक्षिण भारत की ये जगहें घूमने के लिए बहुत मशहूर हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी जगहें भी हैं जिनके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं. आप इन ऑफबीट प्लेस पर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. इन जगहों की खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी.

चारों और कॉफी से घिरे हिल स्टेशन से लेकर खूबसूरत बीच और बैकवॉटर तक कई चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां ऐसी ही कुछ ऑफबीट जगहों के बारे में बताया गया है. आप इन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं.

चिकमगलूर

चिकमगलूर एक हिल स्टेशन है. ये अपने कॉफी बागान और खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है. अगर आप नेचर लवर हैं तो आपको ये जगह बहुत पसंद आएगी. यहां की हवा में महकती कॉफी आपके मन को मोह लेगी. आप इस वातावरण में काफी रिलैक्स महसूस करेंगे. आप यहां बाबा बुदनगिरि हिल्स को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

गोकर्ण

ये जगह मैंगलोर के पास स्थित है. अगर आप बीच पर घूमने के शौकीन हैं तो आप यहां भी घूमने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां महाबलेश्वर टेम्पल भी जा सकते हैं. बीच पर रिलैक्स करना चाहते हैं तो ये जगह एकदम परफेक्ट है. इसके अलावा आप आइसलैंड में बोट राइड का आनंद भी ले सकते हैं.

कोल्लम

कोल्लम एक शहर है जो कि को केरल में स्थित है. आप यहां के लोकल कल्चर के बारे में जान सकते हैं. इसके अलावा आप हाउसबोट में क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे. आप यहां थिरुमुल्लावरम बीच और कोल्लम बीच पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं. आप बैकवाटर में बोट में घूमने का आनंद ले सकते हैं.

हम्पी

हम्पी, कर्नाटक में स्थित है. ये एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं तो ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी. ये अपने नक्काशीदार मंदिर के लिए जाना जाता है. आप इन मंदिरों की संरचना को देख सकते हैं.

पालक्काड़

पालक्काड़, केरल में स्थित है. ये जगह खूबसूरत बांधों और जलाशयों, मसालों के बागानों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए मशहूर है. ये चीजें पर्यटकों को अपनी ओर खिंचती हैं. आप यहां साइलेंट वैली नेशनल पार्क में घूमने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा आप पालक्काड़ फोर्ट और लोकल मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.