पब्लिक प्लेस में न करें ये गलती लोगों पर जाता है गलत इंप्रेशन

पब्लिक प्लेस में न करें ये गलती लोगों पर जाता है गलत इंप्रेशन

Personality Development: यहां कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है जो लोगों पर काफी बुरा प्रभाव डालती है. आपको पब्लिक प्लेस में इन्हें दोहराने की गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

हम जैसे बोलते हैं, उठते-बैठते हैं और सोचते हैं ये हमारी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बताता है. इससे हम लोगों की पर्सनालिटी के बारे में एक माइंड सेट कर लेते हैं. ऐसे में जरूरी कि हम अपने व्यक्तित्व का विकास करें. इसके लिए सही बॉडी लैंग्वेज में सुधार के साथ-साथ बोलने के तरीके से उठने बैठने तक कई चीजों पर काम करना होता है. लेकिन कुछ लोगों की आदतें ऐसी भी होती हैं जिनका लोगों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है.

इन आदतों के कारण आपका लोगों पर बहुत ही गलत इंप्रेशन जाता है. ऐसी कुछ आदतों के बारे में यहां बताया गया है. आइए जानें कौन सी हैं ये आदतें.

  1. हमने आसपास देखा होगा कि कुछ लोगों की आदत नाखून चबाने की होती है. इस आदत से लोगों पर बहुत ही बुरा इंप्रेशन जाता है. इसके साथ ही कभी भी पब्लिक प्लेस में नाखून न काटें. ऐसे काम केवल घर पर ही करें.
  2. कई बार कुछ लोगों को आपने नाक में बार-बार उंगली डालते देखा होगा. इसके अलावा कुछ लोगों की आदत बार-बार सिर खुजाने की भी होती है. ऐसा करने से बचें. इस आदत से लोगों पर आपका बहुत ही बुरा इंप्रेशन जाता है.
  3. आपने कुछ लोगों को सफर के दौरान या फिर पब्लिक प्लेस में बालों को कंघी करते देखा होगा. कई बार बाल टूट भी जाते हैं और इधर-उधर गिर जाते हैं जिससे काफी बुरा लगता है.
  4. महिलाएं कई बार पब्लिक प्लेस में टचअप करती नजर आती हैं. आप लिप बाम जैसी चीजों का इस्तेमाल एक बार को कर सकते हैं. लेकिन फेस पाउडर जैसी चीजों को लगाने से परहेज करना चाहिए. इससे लोगों पर आपका बहुत ही बुरा इंप्रेशन जाता है.
  5. अगर पब्लिक प्लेस में कपड़े एडजेस्ट करने की आदत है तो ऐसा न करें. ये भी आपकी पर्सनालिटी पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है.
  6. इसके अलावा पब्लिक प्लेस में खांसते या छींकते समय हमेशा मुंह के ऊपर हमेशा हाथ रखें. ऐसा न करने से पर्सनालिटी पर तो बुरा प्रभाव पड़ता ही है बल्कि ये संक्रमण का कारण भी बन सकता है. कुछ लोग बैठे-बैठे पैर हिलाते रहते हैं. ऐसा करने से भी बचें.