इन दो तरह के लोगों को डेट करना पड़ेगा भारी! डेटिंग एक्सपर्ट की मान लीजिए ये बात

इन दो तरह के लोगों को डेट करना पड़ेगा भारी! डेटिंग एक्सपर्ट की मान लीजिए ये बात

डेटिंग कोच ने उन पुरुषों के बारे में बताया है जो किसी महिला के साथ डेट पर तो जाएंंगे पर किसी तरह का कमिटमेंट नहीं करेंगे. रिलेशनशिप एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसे पुरुष काफी टॉक्सिक और नुकसानदेह साबित हो सकते हैं.

Dating Tips: डेटिंग्स करने के लिए लोग अपने पार्टनर में कई तरह की खूबियां देखते हैं. पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही लोग किसी के साथ डेट पर जाना पसंद करते हैं. हाल ही में डेटिंग कोच और रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने उन पुरुषों के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है. डेटिंग कोच ने उन पुरुषों के बारे में बताया है जो किसी महिला के साथ डेट पर तो जाएंंगे पर किसी तरह का कमिटमेंट नहीं करेंगे. रिलेशनशिप एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसे पुरुष काफी टॉक्सिक और नुकसानदेह साबित हो सकते हैं.

पर्थ के लौएन वार्ड ने प्लेयर और लंबे समय बैचलर रहने वाले ऐसे दो लोगों के बारे में बताया है. उनके मुताबिक, ऐसे लोगों की परख जरूर होना चाहिए.

डेटिंग कोच ने क्या बताया

रिलेशिप एक्सपर्ट और डेटिंग कोच ने बताया कि प्लेयर और लंबे समय तक बैचलर रहने वाले लोगों के बीच अंतर है. प्लेयर आमतौर पर एक केरिज़मैटिक, कॉन्फिडेंट, बेहतर ड्रेसिंग सेंस और गुड लुकिंग मर्द होते हैं. लेकिन आपको ऐसे गुड लुकिंग वाले लोगों से बिल्कुल भी धोखा नहीं खाना चाहिए. ऐसे लोगों की एक प्लेयर के रूप में इमेज बन जाती है जिसपर वह ‘काफी गर्व’ भी करते हैं. वे उस लेबल को बैज की तरह कैरी करते हैं.

लंबे समय तक बैचलर रहने वाले लोग भी खतरनाक

जब लंबे समय तक बैचलर रहने वाले लोगों की बात आती है, तो ये किसी से कम नहीं हैं. ये लोग आमतौर पर सफल और अच्छे दिखने वाले होते हैं. इस तरह के लोगों कई तरह के रिलेशनशिप में होते हैं. ये लोगों को कम समय के लिए ही डेट करते हैं. जब इनसे शादी की बात की जाए तो ये ऐसी बातों को टाल देते हैं.

दोनों तरह के लोगों को न करें डेट

डेटिंग कोच के मुताबिक, अगर आप इन दोनों में से किसी एक शख्स को डेट करने की कोशिश कर रहे हैं तो आप दोनों को ही रिजेक्ट करें. इनकी जगह आप किसी ऐसे इंसान को ढूंढे, जो आपसे कमिटमेंट कर सके.