Women’s Day पर सोलो ट्रिप का बना रही हैं प्लान तो इन जगहों को भी लिस्ट में करें शामिल
Women's Day 2023: महिला दिवस के मौके पर आप अगर सोलो ट्रिप के लिए बेहतरीन जगहों की तलाश कर रही हैं तो यहां से भी आइडिया ले सकती हैं. इन जगहों पर आप क्वालिटी टाइम बिता पाएंगी.
हर साल 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. ऐसे में आप सोलो ट्रिप पर जाने का प्लान भी बना सकती हैं. इस दौरान न केवल आप नई जगहों को एक्सप्लोर कर सकेंगी बल्कि आप काफी कुछ सीख भी पाएंगी. सोलो ट्रिप के लिए आप किन जगहों पर जा सकती हैं.
वाराणसी - गंगा नदी के किनारे बसा वाराणसी एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. यहां आप विशाल घाटों, मंदिरों और बाजार आदि में घूम सकती हैं. इसके अलावा आप यहां स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकती हैं. इसकी साथ ही गंगा आरती में भी शामिल हो सकती हैं.
नैनीताल - नैनीताल की खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी. आप यहां नैनीताल झील, टिफिन टॉप, नैना पीक और इको केव गार्डन जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकती हैं. आप यहां बोट राइड भी कर सकती हैं.
उत्तराखंड - आप उत्तराखंड में भी घूमने के लिए जा सकती हैं. यहां आप ऋषिकेश और देहरादून जैसी जगहों पर घूम सकती हैं. अगर आप एडवेंचर एक्टिविटीज की शौकीन हैं तो आपको ये जगहें बहुत पसंद आएंगी. ऋषिकेश में आप रिवर राफ्टिंग भी कर सकती हैं. गंगा आरती में भी हिस्सा ले सकती हैं.