दुनियाभर में बुटीक खोलकर अपनी मौजूदी बढ़ाना चाहता है गूची, 33 लाख की कीमत से कम नहीं मिलेंगे प्रोडक्ट्स

दुनियाभर में बुटीक खोलकर अपनी मौजूदी बढ़ाना चाहता है गूची, 33 लाख की कीमत से कम नहीं मिलेंगे प्रोडक्ट्स

गूची एक मशहूर फैशन ब्रांड है. ये ब्रांड महिलाओं और पुरुषों के इस्तेमाल में लाए जाने वाले कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाता है. अब जल्द ही गूची दुनियाभर में प्राइवेट बुटीक खोलने जा रहा है.

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो ब्रांडेड फैशन प्रोडक्ट्स लेना पसंद करते हैं. ये प्रोडक्ट्स स्टाइलिश होने के साथ बहुत महंगे भी बहुत हैं. ब्रांडेड फैशन प्रोडक्ट्स का कलेक्शन न केवल उनके कॉन्फिडेंस को बढ़ता है बल्कि ये इन प्रोडक्ट्स के बारे में वे बहुत प्राउड से भी बात करते हैं. इन लग्जरी प्रोडक्ट्स में गूची का नाम भी शामिल है. गूची एक बहुत ही मशहूर फैशन ब्रांड है. ये महिलाओं और पुरुषों के इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट्स बनाता है. ऐसे में गूजी एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर बेल्ट और बैग जैसे प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर गूची अब जल्द ही दुनियाभर में बुटीक खोलने वाला है.

गूजी लग्जरी फैशन ब्रांड दुनियाभर में प्राइवेट बुटीक खोलने वाला है. लेकिन ये आम लोगों के लिए नहीं बल्कि अमीर लोगों के लिए होंगे. इन बुटीक में 40,000 डॉलर यानी लगभग 33 लाख रुपये से कम की कीमत का कोई प्रोडक्ट नहीं होगा. ये बुटिक कंपनी की एक्सपेंशन स्ट्रेटजी का एक हिस्सा है.

किसने रखी थी गूची की नींव

गुसियो गूचीनाम के एक साधारण व्यक्ति ने गूची जैसे ब्रांड की नींव रखी थी. इसकी नींव 1921 में रखी गई थी. गूची किसी समय में एक छोटा बिजनेस था. गुसियो गूची ने 23 की उम्र में व्यापार करने की ठान ली थी. बिजनेस की शुरुआती समय में उन्हें काफी घाटा हुआ था. उन्हें इस क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं था. इसके बाद उन्होंने लंदन के एक लग्जरी होटल में लिफ्ट ऑपरेटर के तौर पर काम किया. इस होटल में बहुत अमीर लोग आते थे. इन मशहूर हस्तियों के ड्रेसिंग सेंस को देखकर गुसियो गूची काफी प्रभावित हुए.

इसके बाद उन्होंने में भी अपने ब्रांड की शुरुआत करने का फैसला लिया. इसके बाद 1921 में गूची फैशन कंपनी की शुरुआत की. उन्होंने लेदर के बैग बनाने से इसकी शुरुआत की. 1953 में गुसियो गूची की मौत हो गई थी. इसके बाद उनके बेटों ने इस फैशन ब्रांड का एक्सपेंशन किया. हॉलीवुड सेलेब्स के बीच इस ब्रांड को लोकप्रिय बनाया. गूची की जीनियस जींस का नाम गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था. आज देखते ही देखते ये ब्रांड इतना बड़ा बन गया है कि लोग इसके दिवाने हैं. लोग बहुत कॉन्फिडेंस के साथ इन प्रोडक्ट्स को वियर करते हैं.