ओडिशा के इस नेशनल पार्क पहली बार आयोजित होगा फेस्ट, जानें कंप्लीट डिटेल

ओडिशा के इस नेशनल पार्क पहली बार आयोजित होगा फेस्ट, जानें कंप्लीट डिटेल

ओडिशा में एक स्थित एक नेशनल पार्क इस समय सुर्खियों में है, क्योंकि यहां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्ट को आगामी मार्च के महीने में आयोजित किया जाएगा और ये महज 3 दिन के लिए लगेगा.

भारत का ओडिशा हरे भरे पहाड़ों और वादियों के बीच बसा हुआ एक खूबसूरत राज्य है. प्राकृतिक सुंदरता ही नहीं कई संस्कृतियों के लिए भी ये राज्य मशहूर है. ये एक बड़ी ट्रैवल डेस्टिनेशन भी है क्योंकि यहां कई चर्चित टूरिस्ट स्पॉट्स हैं जहां यात्रियों का आना लगा रहता है. ओडिशा में एक स्थित भितरकनिका नेशनल पार्क इस समय सुर्खियों में है, क्योंकि यहां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्ट को आगामी मार्च के महीने में आयोजित किया जाएगा और ये महज 3 दिन के लिए लगेगा.

दरअसल, भितरकनिका नेशनल पार्क से सिर्फ 6 किलोमीटर की दूरी पर एक गाव मौजूद है जहां इस फेस्टिवल की धूम रहेगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार की ओर से भितरकनिका के क्षेत्र में किसी फेस्टिवल को 10 से 12 मार्च के बीच सेलिब्रेट किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फेस्ट का जिम्मा ओडिशा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और टूरिज्म डिपार्टमेंट ने लिया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार ये कदम उठाया जा रहा है.

बता दें कि भितरकनिका नेशनल पार्क ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में है. इस राष्ट्रीय उद्यान में साल्वाटर क्रोकोडाइल, इंडियन पाइथन, किंग कोबरा और दूसरी 215 जीव जंतुओं की प्रजातियां मौजूद हैं अगर आप शहर की भीड़भाड़ के कहीं दूर शांति में ट्रिप का मजा उठाना चाहते हैं तो आपको भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा पर जाना चाहिए.

इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यहां दूसरा सबसे बड़ा मैंग्रोव वन भी है. यहां आने के बाद आप मैंग्रोव वन में ट्रैकिंग की जा सकती है जिसके जरिए वन्यजीवों और पक्षियों को करीब से देखा जा सकता है. इस नेशनल पार्क की ट्रिप करने से पहले यहां रुकने के लिए बुकिंग कर लें और यहां चमकीले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए क्योंकि ये जानवरों को आकर्षित करता है.