Buddha Purnima 2023: इन खूबसूरत संदेशों से अपनों को दें बुद्ध पूर्णिमा की बधाई
Buddha Purnima 2023: इस बार बुद्ध पूर्णिमा 5 मई को दुनियाभर में मनाई जाएगी. ऐसे में यहां कुछ शायराना अंदाज में बधाई संदेश दिए गए हैं. इस मौके पर आप अपनों को ये बधाई संदेश भेज सकते हैं.
Buddha Purnima 2023: बौद्ध धर्म के लिए बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व है. हर बार वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. इस साल 2023 में बुद्ध पूर्णिमा 5 मई को मनाई जाएगी. इस दिन बहुत से लोग मठों में जाते हैं. घर पर दीपक जलाते हैं. ग्रंथों का पाठ करते हैं. बड़े ही उत्साह के साथ बुद्ध पूर्णिमा को मनाया जाता है. लोग बड़े ही धूमधाम से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं.
इस दिन बहुत से लोग कई तरह के तिब्बतन स्नैक भी बनाते हैं. इस खास मौके पर एक-दूसरे को बधाई संदेश देते हैं. ऐसे में यहां बुद्ध पूर्णिमा के लिए कुछ बधाई संदेश दिए गए हैं. आप इन्हें भी अपने करीबियों को भेज सकते हैं.
भगवान गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ है. इस दिन को गौतम बुद्ध के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. बुद्ध गौतम के संदेशों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. उनके विचार अपनाकर आप किसी भी समस्या का आसानी से हल निकाल पाएंगे. आपको करियर में भी सफलता मिलती है.
भगवान गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे. हमेशा से उन्होंने अहिंसा और करुणा की सीख दी. उनके विचार लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. जीवन को बिना किसी के उलझन के जीना चाहते हैं तो आप महात्मा बुद्ध के अनमोल वचन पढ़ सकते हैं.
बुद्ध पूर्णिमा का उत्सव देश की नहीं बल्कि दुनियाभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. भगवान बुद्ध ने बहुत ही कम उम्र में राजपाठ त्याग दिया था. और ज्ञान की तलाश में लग गए थे. पहला उपदेश उन्होंने सारनाथ में दिया था.
गौतम बुद्ध भगवान विष्णु के नौवें अवतार माने जाते हैं. गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति बोधि वृक्ष के नीचे हुई थी. उनका जन्म वैशाख मास की पूर्णिमा को हुआ. इसलिए हर साल इस पूर्णिमा को उनके जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर बहुत से लोग गंगा स्नान करते हैं. दान करते हैं. धर्म-कर्म से जुड़े कई काम करते हैं. इस दिन इस तरह के काम करना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है. पापों से मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें एक्ट्रेस श्रिया सरन के इन शानदर गाउन लुक्स से लें स्टाइल टिप्स
ये भी पढ़ें रोजाना खाएं ये फाइबर रिच फूड्स, सेहत होगी तंदुरुस्त