गुलाब की पंखुड़ियों से पाएं गुलाबों सी निखरी त्वचा, इस तरह करें इस्तेमाल
गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल आप फेस पैक के रूप में भी कर सकते हैं. ये त्वचा पर निखार लाने का काम करती हैं. आप त्वचा के लिए कई तरीकों से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल त्वचा के लिए भी किया जाता है. ये पंखुड़ियां एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती हैं. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ये त्वचा को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाने में मदद करती हैं. ये मुंहासे और फुंसियों जैसी समस्या से बचाने में मदद करते हैं. आप त्वचा के लिए कई तरीकों से इन पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपकी चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने का काम करती हैं.
आप इनमें नींबू, दूध और शहद जैसी कई सामग्री मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इन पंखुड़ियों का इस्तेमाल करके फेस पैक किस तरह से बना सकते हैं आइए जानें.
गुलाब और नींबू
एक गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से धो लें. अब इन्हें पीसकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फेस पैक दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करेगा.
गुलाब और दूध
ताजे गुलाब की पंखुड़ियां लें. इन्हें धोकर पीस लें. इसमें थोड़ा सा ठंडा दूध मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गुलाब और एलोवेरा
एक गुलाब लें. इसकी पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें 1 से 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गुलाब और शहद
एक बाउल में गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इन दोनों को अच्छे मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फेस पैक आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करेगा.