Physical Relations: बच्चे के जन्म के कितने समय बाद करें सेक्स? जानें एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर कपल एक हफ्ते बाद ही सेक्स करता है तो उसके हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है. न्यू पेरेंट्स में ये सवाल रहता है कि बच्चे को जन्म देने वाली मदर की बॉडी कितने समय बाद फिट महसूस करती है.
बच्चे को जन्म देने के बाद सेक्स कब से शुरू करना चाहिए? ये सवाल अमूमन हर कपल के बीच स्ट्रेसफुल हालात पैदा कर देता है. Woman.ru में छपी खबर में गाइनो एन्ना नोवोसेलोवा ने न्यू पेरेंट्स की इस बड़ी कंफ्यूजन पर अपनी राय दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर कपल एक हफ्ते बाद ही सेक्स करता है तो उसके हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है.
वहीं लंबे समय तक सेक्स न करने के कारण भी कपल में रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स पैदा हो जाती हैं. न्यू पेरेंट्स में ये सवाल रहता है कि बच्चे को जन्म देने वाली मदर की बॉडी कितने समय बाद फिट महसूस करती है.
क्यों जल्दी सेक्स करना नुकसानदायक होता है?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर पेरेंट्स चाइल्डबर्थ के एक हफ्ते बाद ही सेक्स करते हैं तो न्यू मॉम को कई हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. वहीं अगर एक महीने बाद सेक्स करने से शॉर्ट पीरियड की समस्या हो सकती है. डॉ. एन्ना कहती हैं कि सेक्स करने में जल्दबाजी इंफेक्शन की वजह बन सकती है.
कब करना चाहिए सेक्स?
एक्सपर्ट कहते हैं कि इंटिमेट रिलेशनशिप की शुरुआत चाइल्ड बर्थ के बाद कम से कम 6 हफ्ते तक नहीं करनी चाहिए. सीधे शब्दों में न्यू पेरेंट्स को 2 से 3 महीने का इंतजार करना चाहिए. दरअसल, बच्चे के जन्म के बाद एक महीने तक यूट्रेरेयस खुद क्लीनिंग प्रोसेस को फॉलो करती है जिसमें ब्लीडिंग ज्यादा होती है. ऐसे में सेक्स करना मदर के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है.
नॉर्मल डिलीवरी में महिला को कुछ समय तक टांकों के दर्द से जूझना पड़ता है. इस कंडीशन में भी कपल को सेक्स करने से परहेज करना चाहिए. बच्चे के जन्म के बाद ऐसे हालात में सेक्स करने से स्टीट्चेस को नुकसान हो सकता है या फिर पेट में दर्द शुरू हो सकता है. मदर को डिस्कम्फर्ट से लेकर दर्द और ब्लीडिंग की प्रॉब्लम हो सकती है.