Style Tips: पहली बार वियर करना चाहती हैं परफेक्ट साड़ी तो ये हैक्स आएंगे काम
Style Tips: साड़ी भारतीय महिलाओं के बीच एक सबसे लोकप्रिय परिधान है. लेकिन हर कोई साड़ी सही तरीके से नहीं पहन पाता है. ऐसे में आप साड़ी पहनने के लिए यहां दिए गए हैक्स भी आजमा सकते हैं.
Style Tips: एथनिक लुक की बात आती है तो महिलाएं साड़ी वियर करना काफी पसंद करती हैं. वेडिंग फंक्शन से लेकर पूजा में शामिल होने तक आप कई खास अवसर के लिए साड़ी वियर कर सकती हैं. भारतीय महिलाएं लोकप्रिय रूप से साड़ी वियर करती हैं. वहीं कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जिन्हें साड़ी वियर करना पसंद तो होता है, लेकिन उन्हें साड़ी पहनने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में साड़ी वियर करने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं.
इन्हें फॉलो करके आप साड़ी को बहुत ही शानदार तरीके से पहन पाएंगी. इस तरह से साड़ी पहनने से आप काफी खूबसूरत दिखेंगी. आइए जानें साड़ी वियर करने के लिए आप कौन से टिप्स फॉलो कर सकती हैं.
लाइटवेट साड़ी
अगर आप पहली बार साड़ी वियर कर रही हैं तो आप लाइटवेट साड़ी वियर कर सकती हैं. हैवी साड़ी वियर करने में आपको परेशानी हो सकती है. इसलिए कोशिश करें आप कांजीवरम साड़ी और बनारसी साड़ी की बजाए शिफॉन या ऑर्गेंजा साड़ी वियर करें. इस तरह की साड़ी को आप आसानी से कैरी कर पाएंगी.
प्री प्लेट साड़ी
साड़ी को पहनने से पहले आप पिन लगाकर इसके प्लेट बना लें. प्री प्लेट साड़ी को आप आसानी से वियर कर पाएंगी. साड़ी की प्लेट्स बनाने के लिए पिन का इस्तेमाल करें. इसके बाद इसे स्कर्ट की तरह वियर करें. ये साड़ी वियर करने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है.
सही से पिन लगाएं
साड़ी को वियर करने के लिए पिन का इस्तेमाल सही से करें. इससे आप साड़ी सही से टक इन कर पाएंगे. इससे साड़ी निकलेगी भी नहीं. अगर आप पहली बार साड़ी वियर कर रही हैं तो साड़ी को सही से पिन करना बहुत ही जरूरी है.
स्टाइलिश ब्लाउज
स्टाइलिश ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करता है. आप स्पैगटी स्टाइल ब्लाउज, शर्ट स्टाइल ब्लाउज और क्रॉप टॉप ब्लाउज भी वियर कर सकती है. इस तरह का ब्लाउज आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देने का काम करेगा.
शेपवियर पेटीकोट
साड़ी के साथ शेपवियर पेटीकोट वियर करें. इससे आप साड़ी को सही फिट के साथ वियर कर सकते हैं. कई बार लूज पेटीकोट पहनने से साड़ी मिसफिट नजर आती है. ऐसे में शेप वियर पेटीकोट वियर करने से आपको बहुत ही खूबसूरत लुक मिलता है.
ये भी पढ़ें – वेडिंग फंक्शन में Glowing Skin करना चाहते हैं फ्लॉन्ट तो ये तरीके आएंगे काम
ये भी पढ़ें – Rajasthan में घूमने का है मन तो खूबसूरत पर्यटन स्थल कोटा को भी करें लिस्ट में शामिल