Valentine Day Date Ideas: न्यूली मैरिड पहले वेलेंटाइन डे को इन यूनिक आइडिया से बनाएं स्पेशल
Valentine Day Celebrations: न्यूली मैरिड यानी नई शादी वाले कपल के लिए ये मोमेंट बेहद खास होता है. शादी के बाद पहले वैलेंटाइन पर पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए इन यूनिक आइडियाज को करें ट्राई...
कल से यानी 7 फरवरी से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2023) की शुरुआत हो जाएगी. इशकनुमा माहौल के चलते कपल के बीच रोमांस और बढ़ जाता है. प्यार का महीने फरवरी में दुकानों और मॉल्स में रोमांटिक रौनक देखने को मिलती है. सड़कों पर अगल-अलग रंग के फूलों की दुकानें वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2o23) को सेलिब्रेट करने की तैयारियों का हिस्सा होती हैं. वैसे अमूमन हर कोई अपने साथी को खुश करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाता है.
न्यूली मैरिड यानी नई शादी वाले कपल के लिए ये मोमेंट बेहद खास होता है. शादी के बाद पहले वैलेंटाइन पर पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए इन यूनिक आइडियाज को करें ट्राई…
खुद खाना बनाएं
वैलेंटाइन डे या वीक में डिनर डेट को घर पर एंजॉय करने का प्लान बनाएं. नई शादी वाले कपल में पति पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए खुद के हाथों बना खाना खिला सकते हैं. हो सकता है आपको कुकिंग बिल्कुल न आती हो तो इसमें पत्नी या किसी स्पेशलिस्ट की मदद लें. वैसे ऑनलाइन वीडियो से बेहतर जरिया और क्या हो सकता है. डिनर डेट पर स्पेशल फील कराना है तो पार्टनर को अपने हाथ से बनी चीजों का टेस्ट कराएं.
गिफ्ट में दें ये ‘यूनिक हैप्पीनेस’
पार्टनर को टेडी बियर, वॉच और दूसरी चीजें गिफ्ट करना कॉमन है. पर हर कोई पार्टनर के इंटरेस्ट से जुड़ी हैप्पीनेस गिफ्ट नहीं करता है. यहां हम बात कर रहे हैं उस काम की जिसमें आपके पार्टनर का इंटरेस्ट बहुत ज्यादा हो. पत्नी को मेकअप कोर्स पसंद है तो उसमें इसकी मदद करें. इसके अलावा पेंटिंग, ट्रैवलिंग जैसी एक्टिविटीज को गिफ्ट करके पत्नी को लाइफटाइम हैप्पीनेस दी जा सकती है.
स्पा डेट्स
बिजी लाइफ की वजह से स्ट्रेस या थकान रहती है और इसे दूर करने के लिए स्पा का आइडिया बेस्ट है. न्यूली मैरिड कपल रोमांटिक डेट की जगह स्पा डेट का नया ट्रेंड फॉलो कर सकते हैं. ये तरीका यूनिक है और इसे फॉलो करके आप दोनों एनर्जेटिक भी महसूस करेंगे.