खिड़की से बाहर पैर लटकाओ, नजारा देखो! ऐसी अनोखी ट्रेन देखी है कहीं?
ट्रेन के सफर के दौरान हाथ बाहर निकालने की मनाही होती है. पर दुनिया में एक ऐसी हेरीटेज ट्रेन है जहां खिड़की के बाहर पैर लटकाने की आजादी होती है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में इसे पफिंग बिली रेलवे के नाम से जाना जाता है, जिका यूनिक एक्सपीरियंस शायद ही कोई लाइफ में भूल पाएगा. तस्वीरों में करें इस ट्रेन से सफर का दीदार....
ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में एक ऐसी टॉय ट्रेन मौजूद है जिसमें खिड़की के बाहर पैर लटकाकर नेचुरल ब्यूटी का दीदार किया जा सकता है. इस स्टीम ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों का तांता लगा रहता है. जानें इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें... (फोटो: Insta/@radhika_nomllers)
अनोखी ट्रेन में जर्नी की शुरुआत बेलग्रेव स्टेशन से होती है और यूनिक सफर का अंत लेकसाइड स्टेशन पर होता है. कुछ मिनटों का ये सफर टूरिस्ट को अलग ही दुनिया में ले जाता है. (फोटो: Insta/@steamtrainsonly)
ऐसा माना जाता है कि इस ट्रेन का इतिहास 20वीं शताब्दी से जुड़ा हुआ है. सिर्फ लंदन या मेलबॉर्न ही नहीं दुनिया भर से टूरिस्ट इस एक्टिविटी को एक्सप्लोर करने के लिए आते हैं. (फोटो: Insta/@steamtrainsonly)
दुनिया भर में बहुत कम स्टीम ट्रेन है और पफिंग बिली रेलवे की ट्रेन की स्पीड काफी कम होती है. इसमें दो वर्टिकल सिलेंडर, सिंगल क्रेंकशाफ्ट और कपल्ड वील्स होते हैं. इसका डिजाइन टॉय ट्रेन जैसा है. (फोटो: Insta/@steamtrainsonly)
इसकी यात्रा करने वालों के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. लेकसाइड स्टेशन से गेमब्रूक स्टेशन के रूट में बाहर पैर लटकाने की मनाही होती है. शाम में अंधेरा होने पर भी टूरिस्ट को ट्रेन के अंदर पैर करने की सलाह दी जाती है. (फोटो: Insta/@theoffgridbroker)