त्वचा पर भी दिखते हैं Diabetes के लक्षण, इन चीजों को भूलकर भी न करें इग्नोर
Diabetes Signs: क्या आप जानते हैं कि स्किन से भी डायबिटीज के वार्निंग साइन पता चल सकते हैं? यहां हम आपको स्किन में दिखने वाले कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
Diabetes: खराब खानपान और लाइफस्टाइल के चलते डायबिटीज की बीमारी बढ़ रही है. न सिर्फ बड़े बल्कि युवा भी इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. डायबिटीज के मरीजों के लिए लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है कि वो अपना ब्लड शुगर कंट्रोल करके रखें. इसलिए उन्हें अपने खानपान पर भी काफी ध्यान देना पड़ता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्किन से भी डायबिटीज के वार्निंग साइन पता चल सकते हैं? सुनने के बाद शायद आपको भी थोड़ी हैरानी हो लेकिन त्वचा भी डायबिटीज के लक्षणों को बता सकती है. यहां हम आपको स्किन में दिखने वाले कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
स्किन का रफ होना
रफ स्किन भी डायबिटीज का संकेत हो सकती है. गर्दन, कलाई और बाजुओं के ऊपरी हिस्से पर ऐसी स्किन दिखने का मतलब हो सकता है कि आपको डायबिटीज की प्रॉब्लम हो सकती है.
छाले
डायबिटीज के मरीजों को स्किन पर छालों की समस्या भी हो सकती है. स्किन पर छालों का क्लस्टर या फिर कोई एक छाला भी हो सकता है. इसलिए त्वचा पर दिखने वाले छालों से सावधान रहें.
स्किन का डार्क होना
अगर आपकी स्किन पर डार्क पैच दिख रहे हैं, तो आपके ब्लड शुगर में इंसुलिन की मात्रा ज्यादा हो सकती है. ज्यादातर मामलों में डार्क पैच अंडर आर्म या फिर गर्दन पर दिख सकते हैं. ये प्री-डायबिटीज होने के संकेत है.
स्किन इंफेक्शन
डायबिटीज के मरीजों को सबसे ज्यादा स्किन इंफेक्शन का खतरा रहता है. स्किन इंफेक्शन के दौरान त्वचा में सूजन, दर्द या जलन हो सकती है.
ड्राई स्किन
हाई ब्लड शुगर के चलते ड्राई स्किन का खतरा भी रहता है. जिन लोगों की डायबिटीज की बीमारी होती है, उन्हें अक्सर ड्राई स्किन की समस्या रहती है.
त्वचा के रंग वाले
स्टडी की मानें को डायबिटीज के मरीजों को त्वचा के रंग वाले पिंपल्स उबर सकते हैं. ये एक्ने ऐसे होते हैं, जिनके बारे में अक्सर लोगों को पती नहीं चल पाता है.