बिना रीचार्ज जिंदगीभर करें फ्री में बातें, सिर्फ 1800 रुपये की है ये डिवाइस
Walkie Talkie पहले आम यूजर्स के इस्तेमाल के लिए नहीं थे लेकिन अब अगर आप चाहें तो इनका फायदा उठा सकते हैं. आप इस डिवाइस को आसानी से कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Walkie Talkie: अगर आप बार-बार रिचार्ज कराने की दिक्कत से परेशान हो चुकें हैं तो आज हम आपकी ये टेंशन दूर कर देते हैं. आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताएंगे जिसमें बार-बार रिचार्ज नही कराना पड़ेगा और अनलिमिटेड बातें करने का भी मजा उठा पाएगें. वॉकी टॉकी को आपने आमतौर पर सेना और पुलिस के पास काफी देखा होगा. Walkie Talkie पहले आम यूजर्स के इस्तेमाल के लिए नहीं थे लेकिन अब अगर आप चाहें तो इनका फायदा उठा सकते हैं. आप इस डिवाइस को आसानी से खरीद सकते हैं. सस्ते फीचर फोन की कीमत में इस डिवाइस को खरीदा जा सकता है आइए आपको बताते हैं कि इस डिवाइस के कितने फायदें हैं और इसे कितने रुपये में खरीद सकते हैं.
Walkie Talkie: Price
इस डिवाइस का नाम Walkie Talkies, Two-Way Radio Rechargeable Walkie Talkie, with Reliable Long Range 2-Way Radios है . इसे आप अमेजन से आसानी से खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को खरीदने के लिए आपको केवल 1,749 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें आपको दो यूनिट्स दिए जाते हैं इन दोनो यूनिट्स की रेंज काफी बेहतर होती है. अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी खासियत की जानकारी यहां देखें.
Walkie Talkie: Features
इसमें आपको कंट्रोलर स्विच मिलता है. ये डिवाइस पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है. इस वॉकी टॉकी को एडवेंचर पर जाने के दौरान लेकर जा सकते हैं. इसमें आपको इंडिकेटर मिल है इसके साथ एक एलईडी फ्लैश लाइट भी आपको इसमें देखने के को मिल जाती है. ये लाइट काफी दमदार होती है. Walkie Talkies के साथ आपको चार्जर भी दिया जाता है. चार्जर की मदद से इनकी बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. ये डिवाइस आपको आसानी से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर मिल जाएगा. इसकी ओरिजनल कीमत 3,099 रुपये है लेकिन आप इसे 55 प्रतिशत डिस्काउंट पर 1,749 रुपये में खरीद सकते हैं.