Kia Sonet CNG भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च! Brezza CNG से होगा मुकाबला

Kia Sonet CNG भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च! Brezza CNG से होगा मुकाबला

Kia Sonet CNG को इस साल जून तक में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसके साथ-साथ किआ Carens MPV और Seltos SUV के CNG मॉडल्स की टेस्टिंग भी कर रही है.

Kia India साल 2023 में अपनी पॉपुलर SUV Sonet का CNG वर्जन लॉन्च कर सकती है. Kia Sonet CNG को हाल में पुणे में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. स्पॉट हुए मॉडल में एक स्टीकर भी देखा गया, जिसमें On Test By ARAI लिखा हुआ था.

Kia Sonet CNG को भारतीय बाजार में पहले से मौजूद सॉनेट मॉडल की तर्ज पर बनाया जाएगा. इसका मतलब है कि Upcoming CNG Car के डिजाइन और फीचर्स Sonet Petrol की तरह होंगे.

Kia Sonet (2)

Kia Sonet CNG (PS: Youtube)

Kia Sonet CNG का इंजन

Kia फिलहाल Sonet X-Line CNG वेरिएंट की टेस्टिंग कर रही है. स्पॉट हुई Sonet CNG के बूट में एमिशन टेस्टिंग इक्विपमेंट लगाए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. रेगुलर सॉनेट मॉडल में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 118bhp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि CNG मोड में इसका पावर और टॉर्क आउटपुट कम हो सकता है.

Sonet CNG SUV को सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. वहीं इसके X-Line पेट्रोल मॉडल में 7-स्पीड DCT ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा यह SUV 1.2L 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ भी खरीदी जा सकती है।

Kia Sonet (1)

Kia Sonet CNG (PS: Youtube)

Brezza CNG और Nexon CNG से होगा मुकाबला

बता दें Auto Expo 2023 के दौरान Maruti Suzuki ने Brezza CNG को पेश किया था. वहीं Tata Motors नेक्सॉन का CNG मॉडल लाने की तैयारी कर रही है. इसे कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. उम्मीद है ये दोनों CNG SUVs भारतीय बाजार में जल्द एंट्री करेंगी. लॉन्च होने के बाद Kia Sonet CNG का मुकाबला Brezza CNG और Nexon CNG से होगा.

बता दें टाटा ने ऑटो एक्सपो में ट्विन-सिलेंडर CNG सिस्टम वाली Punch और Altroz को शोकेस किया था. Nexon CNG में भी यही सेटअप मिल सकता है.

Kia Sonet CNG की कीमत

Sonet CNG की कीमत इसके मौजूदा पेट्रोल मॉडल्स के मुकाबले लगभग 1 लाख रुपये अधिक होने की उम्मीद है. फिलहाल भारतीय बाजार में Kia Sonet की शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये है. यह कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है.

यह भी पढ़ें: Maruti Brezza को टक्कर देती हैं Nexon, Sonet समेत ये 5 SUV, कीमत 9 लाख से कम

यह भी पढ़ें: Uber पर 90 दिन पहले से बुक कर सकेंगे कैब, आने वाला है नया फीचर