Tata Nexon Facelift की लीक तस्वीर ने दिलाई Curvv की याद, देखें कैसी होगी नई SUV?

Tata Nexon Facelift की लीक तस्वीर ने दिलाई Curvv की याद, देखें कैसी होगी नई SUV?

Tata Nexon Facelift: टाटा नेक्सन के नए मॉडल की तस्वीर लीक हो गई है. अपकमिंग फेसलिफ्ट वर्जन का डिजाइन देखकर लगता है कि इसे Curvv कॉन्सैप्ट का लुक दिया जा सकता है.

Tata Nexon Facelift 2023: इंडियन ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) बेस्ट सेलिंग SUV Tata Nexon का नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी टाटा नेक्सन के अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल को 2024 में पेश कर सकती है. हाल ही में इसे रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. सोशल मीडिया पर इसकी लीक तस्वीरें भी मौजूद हैं. मौजूदा मॉडल की तुलना में नई एसयूवी का डिजाइन काफी अलग है. नेक्सन फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर टाटा की अपकमिंग कार Curvv से इंस्पायर लग रहा है.

लीक तस्वीर देखकर लगता है कि टाटा मोटर्स अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल को नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश करेगी. न्यू-जेन नेक्सन में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है ताकि LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRL) ऊपर आ सकें, और मेन हैंडलैंप सेटअप को बंपर में आ जाए. टाटा की दूसरी एसयूवी में ऐसा ही डिजाइन देखने को मिलता है. टाटा नेक्सन इकलौती एसयूवी है, जिसमें इस डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- Maruti Brezza को टक्कर देती हैं Nexon, Sonet समेत ये 5 SUV, कीमत 9 लाख से कम

Harrier और Safari के फीचर्स

अपकमिंग एसयूवी के साइड की बात करें तो यहां नए अलॉय व्हील दिए गए हैं. वहीं, बाहर का रियर व्यू मिरर भी नया है. ऐसा लगता है कि ये फीचर Harrier और Safari से लिया गया है. पीछे की तरफ LED टेललैंप का नया सेट है, जो मौजूदा यूनिट से ज्यादा स्लिम है. अपकमिंग कार को फ्रंट और रियर में लाइट बार के साथ भी पेश किया जा सकता है.

Tata Nexon Leak Insta Rahul Auto Spy

New Tata Nexon की लीक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: www.instagram.com/rahul_auto_spy)

New Nexon: बदलेगा इंटीरियर

इंटीरियर में भी बदलाव किए जाने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि नई नेक्सन में नया डैशबोर्ड डिजाइन और अपहोल्स्ट्री मिलने की संभावना है. इसमें 10.25 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जैसा हैरियर और सफारी में मिलता है. इसके अलावा हैरियर और सफारी की तरह एक नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- Uber पर 90 दिन पहले से बुक कर सकेंगे कैब, आने वाला है नया फीचर

Nexon Facelift: संभावित इंजन

इंजन ऑप्शन की बात करें तो 2024 Nexon में 1.5 लीटर डीजल इंजन की पावर मिल सकती है. इसके अलावा कंपनी नए 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की भी इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि, टाटा मोटर्स ने नेक्सन के नए मॉडल को बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. इसके लॉन्च के आसपास कंपनी सटीक जानकारी उपलब्ध करा सकती है.