अपनी कार को न होने दें धूप में खराब, इन बातों का रखें खास ध्यान

अपनी कार को न होने दें धूप में खराब, इन बातों का रखें खास ध्यान

Summer Car care Tips: अगर आप चाहते हैं कि इस गर्मी के सीजन में आपकी कार में कोई खराबी नहीं आए तो अपनी कार में इन बातों का ध्यान रखें और कार की मेंटेनेंस करें.

Car care Tips: इस साल गर्मी का मौसम जल्दी ही आ गाया है. होली की चर्चा अभी से शुरू हो गई हैं और घरों में लोगों ने पंखे चलाना शुरू कर दिया हैं. ऐसे में मौसम में बदलाव आने से आपकी कार पर भी इसका असर देखा जा सकता है. गर्मी के मौसम में आपकी कार में भी कई समस्याएं आ सकती हैं. ऐसे में गर्मी का मौसम पूरी तरह से आए उससे पहले आपको कार की मेंटेनेंस के कुछ काम कर लेने चाहिएं. ऐसे में आपको कुछ जरूरी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी कार का ध्यान कैसे रख सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  1. कार को धूप में खड़ा न करें: गर्मी के मौसम में कार में कई तरह की खराबी आ सकती हैं. ऐसे में अगर आप अपनी कार को रोज धूप में पार्क या बाहर लेकर जाते हैं तो इसका पेंट खराब हो सकता है. इसके अलावा इसके रबर पार्ट्स पर काफी असर पड़ता है. कार के गर्म होने की वजह से गेट, बोनट और बूट की रबर गटिंग्स खराब हो जाती हैं. ऐसे में कुछ टाइम को बाद आपकी कार से आवाजें आने लगती हैं.
  2. इंजन पूर तरह ठंडा होना चाहिए: कार चलाने के बाद धूप में पार्क कर देने से इंजन पूरी तरह से ठंडा नहीं हो पाता है. ऐसे में आपकी कार की लाइफ पर काफी असर पड़ता है. इंजन के गर्म रहने की वजह से पिस्टन रिंग्स के साथ बेल्ट्स का भी नुकसान होता है.
  3. फ्यूल लाइन पर असर: धूप में कार पार्क करने से कई बार फ्यूल लाइन पर बुरा असर पड़ता है. अगर आपकी कार में सीएनजी या एलपीजी किट है तो ये इसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में रबर फिटिंग्स के लूज होने पर कार में गैस लीक की दिक्कत भी हो सकती है.
  4. टायर जल्दी खराबः कार को धूप में पार्क करने से टायर ठंडे नहीं हो पाते और इनकी लाइफ पर भी असर पड़ता है ऐसे में इनकी लाइफ कम हो जाती है.टायर जल्दी घिस जाते हैं और ऐसे में पुराने टायरों को ज्यादा नुकसान होता है जो खतरनाक साबित हो सकता है.

बचने के लिए करें ये उपाय

इस गर्मी के सीजन कार को खराब होने से रेकने के लिए कोशिश करें कि कार को धूप में पार्क न करें. अगर धूप में पार्क करते हैं तो उस पर हमेशा कवर करके रखें. ध्यान दें कि कार को किसी भी बड़े पेड़ के नीचे पार्क न करें. गर्मी में पेड़ के नीचे काफी नमी हो जाती है ऐसे में कार का पेंट खराब हो सकता हैं. कार को ऐसी जगह पर पार्क करें इससे कार ठंडी भी जल्दी होगी और इसकी सेहत अच्छी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Maruti की इस कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर, कंपनी ने बढ़ाए दाम