Bajaj Pulsar 220F: फिर दिखेगा इस धांसू बाइक का रौब, करेगी कमबैक, बुकिंग शुरू!
Bajaj Pulsar 220F की बिक्री पिछले साल बंद कर दी गई. हालांकि, अब ऐसा लगता है कि यह बाइक बहुत जल्द दोबारा दस्तक देने वाली है. कुछ डीलरशिप ने नई बाइक की बुकिंग भी स्टार्ट कर दी है और कुछ ही हफ्तों में डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है.
भारत की सड़कों पर Bajaj Pulsar 220F एक बार फिर से गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टू-व्हीलर कंपनी इस बाइक को दोबारा पेश करने की तैयारी कर रही है. वहीं, कुछ डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू होने की भी अपडेट मिली है. फिलहाल इसके कमबैक के पीछे की वजह का पता नहीं चला है. (Photo: File Photo)
कंपनी ने Pulsar F250 और N250 लाने के लिए इस बाइक को इंडियन मार्केट से हटा दिया था. अपकमिंग बाइक Pulsar 220F में कंपनी शायद ही बड़े बदलाव करे. इसे बंद किए जाने से पहले ही ये बाइक BS6 कॉम्प्लीयंट थी. इसलिए टू-व्हीलर ब्रांड इसे केवल OBS2 कॉम्प्लीयंट बनाने पर काम करेगा. (Photo: File Photo)
इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस बाइक में 220cc सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल होता आया है, जो एयर कूल है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा द्वारा पेश किए जाने वाली बाइक में Pulsar P150 भी शामिल है. (Photo: File Photo)
Pulsar P150 बजाज लाइनअप की सबसे किफायती न्यू-जेनरेशन पल्सर है. यह एक नए फ्रेम और नए इंजन के साथ पेश की गई है, जो पहले से Pulsar N160 और Pulsar 250 ट्विन में इस्तेमाल होता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.17-1.20 लाख रुपए है. (Photo: Bajaj)