खोज रहे हैं Netflix, Amazon Prime और Hotstar के सस्ते प्लान, तो ये है जवाब

खोज रहे हैं Netflix, Amazon Prime और Hotstar के सस्ते प्लान, तो ये है जवाब

भारत में Netflix, Amazon Prime video और disney plus hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सस्ते प्लान को खोज रहे हैं, तो आज हम कुछ बजट सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.

Netflix Plans

भारत में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कई लोगों अपनी पसंदीदा वेब सीरीज देखते हैं. लेकिन अगर आपका प्लान खत्म हो गया है या फिर कई महीनो से अभी तक आपने दोबारा रिचार्ज नहीं रुपये का कराया है, तो आज हम आपको कुछ सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इन प्लान्स की कीमत 150 रुपये से भी कम है और यह पूरे एक महीने तक इस्तेमाल किया जा सकते हैं. इतना नहीं दफ्तर, कॉलेज या फिर किसी सफर के दौरान भी अपनी बेहतरीन फिल्म का आनंद ले सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही प्लान्स के बारे में.

Netflix का सबसे सस्ता प्लान

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपये का है. इस प्लान के तहत यूजर्स को एक महीने तक की वैधता प्राप्त होगी. इस प्लान के तहत यूजर्स ढेरों फिल्म, ओरिजनल वेब सीरीज और ढेर सारा यूनिक कंटेंट देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स का शुरुआती प्लान 149 रुपये है और इसे सिर्फ मोबाइल पर ही चलाया जा सकता है. इसे आप टैब पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Amazon prime Video का सबसे सस्ता प्लान

भारतीय बाजार में ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन की भी वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा प्राइम वीडियो मौजूद है. इस वीडियो सेवा ने भी हाल ही में रेट में इजाफा किया है, जिसके बाद इसका एक महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 179 रुपये हो गई है. इस प्लान के तहत यूजर्स न सिर्फ वीडियो सेवा का आनंद ले सकेंगे, बल्कि प्राइम म्यूजिक, सेल का अर्ली एक्सेस और वन डे डिलिवरी का फायदा उठा सकेंगे.

disney plus hotstar का सबसे सस्ता प्लान

disney plus hotstar की कीमत वैसे तो ऊपर बताए गए दोनों प्लेटफॉर्म से सस्ता है, लेकिन मंथली प्लान बाकियों से अलग है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक महीने का एक ही प्लान है. इस प्लान की कीमत 299 रुपये है, जो प्रीमियम प्लान है. इन तीनों में से किसी एक प्लान को यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक समझ सकते हैं.

हालांकि तीनों में से किसी प्लान को चुनना है, ये आप अपनी पसंदीदा वेबसीरीज के मुताबिक चुन सकते हैं. दरअसल, नेटफ्लिक्स का 149 रुपये का प्लान सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए है, जबकि टीवी के लिए 199 रुपये का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. ऐसे में टीवी के लिए सस्ता प्लान 179 रुपये का अमेजन प्राइम वीडियो का नजर आएगा.