Purple Honey: धरती की एकमात्र ऐसी जगह, जहां मिलता है पर्पल शहद, खरीदने की लगी होड
आपने गोल्डन कलर के शहद का स्वाद तो कई बार चखा होगा लेकिन क्या पर्पल शहद के बारे में जानते हैं? सोशल मीडिया पर पर्पल शहद की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आइए जानें इसके बारे में....
शहद चीनी का एक हेल्दी विकल्प है. सर्दी या खांसी होने पर शहद लेना बहुत ही फायदेमंद होता है. बहुत से लोग वजन घटाने वाली डाइट में भी शहद को शामिल करते हैं.आपने गोल्डन कलर के शहद को तो कई बार इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं गोल्डन के अलावा अन्य कलर में भी शहद मिल सकता है? जी हां दरअसल ट्विटर पर हाल ही में पर्पल कलर के शहद की तस्वीर शेयर की गई है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर ने यूजर्स को भी चौंका दिया है. आइए जानें इसके बारे में…
दरअसल ये तस्वीर जिम रोज सर्कस ने शेयर की हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि नॉर्थ कैरोलिना के सैंडहिल्स में मधुमक्खियां द्वारा ये पर्पल कलर प्रोड्यूस किया जाता है. उन्होंने बताया कि केवल नॉर्थ कैरोलिना ही ऐसी जगह है जहां ये पर्पल शहद मिलता है.
In the Sandhills of North Carolina, bees produce purple honey. It is the only place on Earth where it is found. pic.twitter.com/tJw7Ii1kXF
— jim rose circus (@jimrosecircus1) February 20, 2023
उन्होंने बताया कि नॉर्थ कैरोलिना केवल ऐसी जगह है जहां ये अनोखा शहद मिलता है. जिम रोज सर्कस ने इस फोटो में गोल्डन शहद और पर्पल शहद दोनों के जार को रखा है. ताकी दोनों शहद के कलर में सही से अंतर किया जा सके.
Sweet how does it taste
— Pod Ling (@pod_ling) February 20, 2023
यूजर्स इस फोटो को देखकर बहुत ही एक्साइटेड हैं. ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में बहुत कम लोगों ने सुना होगा. बहुत से लोग ऐसे होंगे जो इस बारे में ज्यादा नहीं जानते होंगे. पर्पल शहद के बारे में जानना ये यूर्जस के लिए एक सरप्राइज है. ये एक नई चीज है. जिसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते होंगे.यूजर्स को ये पर्पल कलर का शहद काफी पसंद आ रहा है.
Tastes great. I wonder if you glow under a blacklight after swallowing a lot of it.