Tinder पर ऐसे बनाएं प्रोफाइल, इन चीजों का नहीं रखा ध्यान तो ‘उसे’ पसंद नहीं आएंगे आप

Tinder पर ऐसे बनाएं प्रोफाइल, इन चीजों का नहीं रखा ध्यान तो ‘उसे’ पसंद नहीं आएंगे आप

How Make Profile on Tinder Dating App: वैलेंटाइन वीक के इशकनुमा माहौल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रोफाइल कैसे बनाते हैं और यहां किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ये हम आपको बताने जा रहे हैं.

डेटिंग ऐप्स Tinder, Bumble, Happn, Grindr से पार्टनर को ढूंढना आसान हो गया है. एक समय पर लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पार्टनर की तलाश करना मुश्किल माना जाता था, पर अब इन डेटिंग ऐप्स ने इस काम को आसान बना दिया है. ये आपकी लोकेशन के हिसाब से लोगों की लिस्ट आपके सामने पेश करते हैं. डेटिंग ऐप्स में टिंडर मोस्ट पॉपुलर रहा है.

टिंडर (Dating App Tinder) पर लोग अपनी पसंद-नापसंद के हिसाब से स्वाइप करते हैं. हालांकि सामने वाले की ओर से इंविटेशन को स्वीकार करना भी जरूरी है. वैलेंटाइन वीक के इशकनुमा माहौल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रोफाइल कैसे बनाते हैं और यहां किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ये हम आपको बताने जा रहे हैं.

टिंडर पर ऐसे बनाएं प्रोफाइल । How to make profile on Tinder

ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें. आपको फेसबुक अकाउंट से इसे कनेक्ट करना होगा और ऐसा करके आप सेकेंड में टिंडर में लॉग इन कर सकते हैं. इसके बाद अपना जीपीएस ऑन करें और लोकेशन सेट करें. अब सेटिंग ऑप्शन में जाएं और अपनी प्रोफाइल, जेंडर, मैसेज सेटिंग के अलावा दूसरी सेटिंग्स को सेट करें. आप यहां प्रोफाइल फोटों अपने अंदाज में लगा सकते हैं. अब बस जिसकी आपको तलाश है उसे सर्च बॉक्स में सर्च करें.

प्रोफाइल से जुड़ी इन बातों का जरूर रखें ध्यान

बायो: डेटिंग साइट ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बायो का क्रिएटिव होना जरूरी है. सीधे शब्दों में अपने बारे में कुछ लाइन जरूर लिखें. वैसे ये कंटेंट ऐसा होना चाहिए कि सामने वाला इसे पढ़कर इंप्रेस हो जाए.

फोटो: आपकी प्रोफाइल कैसी है इस पर किसी के साथ कनेक्ट होने का पूरा प्रोसेस डिपेंड होता है. डीपी यानी प्रोफाइल में एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं. आप स्माइल करने वाली तस्वीर, पेट्स के साथ या फिर ट्रैवलिंग की फोटो डीपी पर लगा सकते हैं. ध्यान रखें कि फोटो पर ज्यादा इफेक्ट्स यूज न किए गए हों. साथ ही बॉयज हॉफ नेक्ड फोटो भी न लगाएं ये तरीका सामने वाले के नजर में नेगेटिविटी क्रिएट कर सकता है.

हाइलाइट करें: उन चीजों को जरूर हाइलाइट करें जो आपके अंदर सबसे अच्छा हो, जैसे बॉडी, नेचर या बातें.

फीडबैक है जरूरी: इसके अलावा अपने दोस्तों से प्रोफाइल को लेकर फीडबैक जरूर लें. हो सकता है उनका रिव्यू आपकी प्रोफाइल को और बेहतर बना सकें.