महाशिवरात्रि 2023: भारत ही नहीं देश के बाहर भी मौजूद हैं शिव के खूबसूरत मंदिर, डालें एक नजर

महाशिवरात्रि 2023: भारत ही नहीं देश के बाहर भी मौजूद हैं शिव के खूबसूरत मंदिर, डालें एक नजर

महाशिवरात्रि 2023: हर साल फाल्गुन माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. भक्त अपने महादेव की पूजा करते हैं वहीं कुछ ऐसे खास मौकों पर मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं. क्या आप जानते हैं भारत ही नहीं देश के बाहर भी कई खूबसूरत शिव मंदिर मौजूद हैं. जानें इनके बारे में....

भगवान शिव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व आ रहा है. 18 फरवरी को शिवरात्रि पूरे भारत में धूमधाम से मनाई जाएगी. मंदिरों में दर्शन करने लोगों को भीड़ उमड़ती है. वैसे भारत के बाहर भी कुछ ऐसे मंदिर है जहां शिव के दर्शन करने वालों का तांता लगा रहता है. जानें इनके बारे में...

नेपाल में पशुपतिनाथ : भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी शिव के भक्त बड़ी संख्या में मौजूद हैं. यहां ऐतिहासिक मंदिर पशुपतिनाथ मौजूद है जिसका इहितास पांडवों तक से जुड़ा हुआ है. काठमांडु में बने इस मंदिर की वास्तुकला इसे एक खूबसूरत ट्रैवल लोकेशन भी बनाती है. (फोटो: Insta/@colors.2nd)

श्रीलंका में मुन्नेस्वरम मंदिर : भगवान राम के समय यानी रामायण काल से इस मंदिर का संबंध माना जाता है. कहते हैं कि रावण को करारी शिकस्त देने के बाद आदि पुरुष भगवान राम ने यहां भगवान शिव की पूजा-अर्चना की थी. इस महाशिवरात्रि पर यहां दर्शन का प्लान बनाएं. (फोटो: Insta/@burritno_)

इंडोनेशिया में प्रमबनन मंदिर : ये मंदिर इंडोनेशिया के जावा में मौजूद है और खास बात है कि इसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भी घोषित किया जा चुका है. इसका संबंध तीनों देव ब्रह्मा, विष्णु और महेश (शिव) से हैं. इस परिसर में करीब 240 मंदिर मौजूद हैं. (फोटो: Insta/@agavoyy)